धनबाद: झरिया सीट पर चुनाव के नतीजे आने के बाद झरिया के ऐना में पटाखा फोड़ने को लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी.
कांग्रेस-बीजेपी के समर्थकों में भिड़ंत
मारपीट की इस घटना में भाजपा नेता अभिषेक सिंह के भाई अविनाश सिंह और दादी फूलमती को चोट लगी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक अमित सिंह का सिर फट गया. इस घटना में दोनों पक्षों ने झरिया थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. भाजपा नेता अभिषेक सिंह का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ ऐना के राम सेना कार्यालय के बाहर बैठे थे. इस दौरान अपने साथियों के साथ वे झरिया सीट पर भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं होने पर मंथन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस समर्थक वहां पहुंचे और पटाखा फोड़ने लगे काफी समझाने के बाद भी कांग्रेस समर्थक नहीं समझे. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- पोटका की जनता ने संजीव को बनाया अपना 'सरदार', नए विधायक ने कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी होगी प्राथमिकता
पुलिस ने शांत कराया मामला
वहीं कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि अभिषेक के साथ पुराना विवाद चल रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा सिंह की जीत के बाद उनके समर्थक पटाखा फोड़ रहे थे. तभी भाजपा नेता अभिषेक और उनके अन्य समर्थकों की तरफ से मारपीट की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.