ETV Bharat / state

धनबाद के सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव, उपायुक्त आवास भी पहुंचा कोरोना

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 12:17 AM IST

City SP of Dhanbad became Corona positive
सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव

23:00 August 04

धनबाद के सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव

धनबाद: कोयलांचल कोरोना विस्फोटक हो गया है. जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ा देखते ही देखते लगभग 800 हो गई है. जिले में मंगलवार को भी 52 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना उपायुक्त आवास तक भी पहुंच गया है. उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक स्वीपर और एक गार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि इन तीनों से परिवार का कोई संपर्क नहीं है.
 


आपको बता दें कि जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं जिससे पूरे कोयलांचल धनबाद में हड़कंप मच गया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं. प्रशासन बार-बार लोगों से घरों से न निकलने की अपील कर रही है, लेकिन उसका कोई खासा असर नहीं दिख रहा. अभी भी बाजारों में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है ऐसे में कोरोना का संक्रमण जिले में भयावह हो सकता है.


इसे भी पढे़ं:- धनबाद: पीएमसीएच में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट, चिकित्सकों ने बंद की कोरोना की जांच


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद उपायुक्त ने मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार भी फिलहाल स्थगित कर दिया है. अब लोग ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त से अपनी शिकायत कर सकेंगे. वहीं मंगलवार को धनबाद एसडीएम भी सड़कों पर दिखाई दिए और हीरापुर इलाके में उन्होंने कोरोना के लिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण 5 से अधिक दुकानों को सील कर दिया. 

23:00 August 04

धनबाद के सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव

धनबाद: कोयलांचल कोरोना विस्फोटक हो गया है. जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ा देखते ही देखते लगभग 800 हो गई है. जिले में मंगलवार को भी 52 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना उपायुक्त आवास तक भी पहुंच गया है. उपायुक्त आवास के एक कुक हेल्पर, एक स्वीपर और एक गार्ड कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि इन तीनों से परिवार का कोई संपर्क नहीं है.
 


आपको बता दें कि जिले में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक मरीज पाए जा रहे हैं जिससे पूरे कोयलांचल धनबाद में हड़कंप मच गया है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं. प्रशासन बार-बार लोगों से घरों से न निकलने की अपील कर रही है, लेकिन उसका कोई खासा असर नहीं दिख रहा. अभी भी बाजारों में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है ऐसे में कोरोना का संक्रमण जिले में भयावह हो सकता है.


इसे भी पढे़ं:- धनबाद: पीएमसीएच में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मारपीट, चिकित्सकों ने बंद की कोरोना की जांच


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद उपायुक्त ने मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार भी फिलहाल स्थगित कर दिया है. अब लोग ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त से अपनी शिकायत कर सकेंगे. वहीं मंगलवार को धनबाद एसडीएम भी सड़कों पर दिखाई दिए और हीरापुर इलाके में उन्होंने कोरोना के लिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण 5 से अधिक दुकानों को सील कर दिया. 

Last Updated : Aug 5, 2020, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.