धनबाद: डीपीटी टीकाकरण के बाद सुदामडीह की रहने वाली 5 साल की बच्ची चलने फिरने में असमर्थ हो गई. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने टीकाकरण करने वाले एएनएम मंजू देवी और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही बच्ची की हालत देख चिंतित परिजन उसे इलाज के लिए राजस्थान उदयपुर ले गए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुनील कुमार डीपीटी की खुराक की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की बात कह रहे हैं.
टीकाकरण के बाद से हुई परेशानी
बच्ची के परिजनों ने बताया कि डीपीटी के टीकाकरण के बाद ही वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई है. बच्ची नर्सरी कक्षा में पढ़ने जाया करती थी. टीकाकरण के बाद बच्ची के पैर ने पूरी तरह से एक काम करना बंद कर दिया है. वहीं इस मामले पर चासनाला स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई भी बात नहीं है. डीपीटी की खुराक का सैंपल लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई पता लग सकेगा.