धनबादः जिले के बरटांड़ इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई जब चेन छीनने के प्रयास में स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को पकड़ा. वहीं दो महिला भागने में सफल रहीं. पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा कि धीरेन्द्रपुरम की रहने वाली प्रमिला देवी सरायढेला एसएनएमएमसीएच से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थी.
बरटांड के पास चार महिलाओं के एक ग्रुप ने उनके गले की चेन छीनने का प्रयास किया. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने मौके से दो महिला को धर दबोचा, जबकि अन्य दो महिला मौका देखकर भाग निकलीं.
पकड़ी गई दोनों महिला रीता और प्रतिमा गोरखपुर इलाके के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली बताई जा रहीं हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपी महिला के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः रांची में 8 लुटेरे गिरफ्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात को देते थे अंजाम
दोनों महिला रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भीड़ से काफी मिन्नतें कर अपने को छोड़ने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन स्थानीय लोगों ने एक नहीं सुनी और और घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पीड़ित महिला प्रमिला देवी के आवेदन पर दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और थाने लाकर पूछताछ में जुट गई है.