धनबाद: जिला में रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने धनबाद रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया. उपेक्षित रेलखंड का बरकाकाना से कोडरमा पर उनका विशेष फोकस रहा. डीआरएम कार्यालय में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. जिसमें वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों और आगे रेलवे यात्री की सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई.
ये भी देखें- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार : बच्चों से बोले पीएम मोदी- मुझे आपसे प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है
रेल महाप्रबंधक ने कहा कि पहले टोरी से लोहरदगा होते हुए रांची की रेल लाइन था, लोग बरवाडीह, अशोकनगर से सीधे रांची के कनेक्शन की बहुत दिनों से मांग की जा रही थी, अब रांची इंटरसिटी ट्रेन चलाई गई. जिससे की सासाराम भभुआ, बरवाडीह, डाल्टनगंज के लोगों को ऑफिस टाइम से रांची पहुंचने का जरिया मिला है. इन क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों में कम बोगियों की शिकायत लोगों को रहती थी. जिस पर हमने 24 बोगियों को ट्रेनों में लगाने का आदेश दिया, ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े.
ये भी देखें- पैसा नहीं देने पर खुद के ही गुर्गों ने गुड्डू खान की कर डाली हत्या, साजिश के पीछे कई लोग
बरवाडीह में पलामू एक्सप्रेस के दो टुकड़े होते हैं. दोनों में एक-एक सेकेंड एसी कोच अतिरिक्त लगाया गया है. यहां से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में व्यापारियों का ख्याल रखते हुए फर्स्ट एसी कोच लगाया गया है. कई स्टेशनों पर एक्सलेटर का परिचालन शुरू कराया गया है. वाटर मशीन स्टेशनों पर लगाए गए हैं. जिससे सस्ता आरओ का पानी यात्रियों को उपलब्ध हो पाता है.
ये भी देखें- रामगढ़ में अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात
सभी ट्रेनों में धीरे-धीरे एलएचबी कोच लगाया जा रहा है, ताकि दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की जान-माल का नुकसान न हो. सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है. कई स्टेशनों पर यह कार्य पूरा कर लिया गया है. एक स्टेशन पर 36 कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिसकी निगरानी आरपीएफ करेगी. इसके कारण अपराध को रोकने में काफी हद तक फायदा मिल रहा है. आने वाले दिनों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगने जा रही है. इसके तहत जिन अपराधियों के रिकॉर्ड हमारे पास मौजूद है, उनकी तस्वीरों को सीसीटीवी में सेट किया जाएगा. यदि स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए तो वह कैमरा तुरंत आरपीएफ को सूचित करेगा. जिससे अपराधी को पकड़ने की सुविधा मिलेगी और यात्री सुरक्षित सफर कर सकेंगे.