ETV Bharat / state

11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत, सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही - Dhanbad news

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है, जहां 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 5 मवेशियों की मौत हो गई.

cattle died by electrocution
cattle died by electrocution
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:41 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एक जंगल में बिजली विभाग की लापरवाही से 5 मवेशियों की मौत हो गई. लापरवाही का आलम यह है कि खूसरी गांव के समीप एक जंगल से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन तार महज एक छोटे से बांस के सहारे थी. तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसकी चपेट में 5 भैंसे आ गईं और पांचों मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिजली के तार के संपर्क में आए दो हाथी, मौत

और भी भयावह हो सकती थी घटना: झामुमो प्रखंड सचिव हालिम खान ने बताया कि 11 हजार हाईटेंशन तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसे मात्र एक छोटे से बांस के सहारे रखा गया था. उसी की चपेट में 5 भैंसे आ गईं और देखते ही देखते बिजली के झटके से पांचों मवेशियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया वरना घटना और भी भयावह हो सकती थी.

जानकारी देते झामुमो प्रखंड सचिव और विभाग के इंजीनियर

बिजली विभाग को चेतावनी: झामुमो प्रखंड सचिव ने बताया की कितनी बार विभाग को इसके संबंध में सूचित किया गया है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगती है. अगर जल्द ही विभाग की नींद नहीं खुलती है तो विभाग के अधिकारियों को भारी विरोध सहना पड़ेगा. घटना के बाद मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग को लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एक जंगल में बिजली विभाग की लापरवाही से 5 मवेशियों की मौत हो गई. लापरवाही का आलम यह है कि खूसरी गांव के समीप एक जंगल से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन तार महज एक छोटे से बांस के सहारे थी. तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसकी चपेट में 5 भैंसे आ गईं और पांचों मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिजली के तार के संपर्क में आए दो हाथी, मौत

और भी भयावह हो सकती थी घटना: झामुमो प्रखंड सचिव हालिम खान ने बताया कि 11 हजार हाईटेंशन तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसे मात्र एक छोटे से बांस के सहारे रखा गया था. उसी की चपेट में 5 भैंसे आ गईं और देखते ही देखते बिजली के झटके से पांचों मवेशियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया वरना घटना और भी भयावह हो सकती थी.

जानकारी देते झामुमो प्रखंड सचिव और विभाग के इंजीनियर

बिजली विभाग को चेतावनी: झामुमो प्रखंड सचिव ने बताया की कितनी बार विभाग को इसके संबंध में सूचित किया गया है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगती है. अगर जल्द ही विभाग की नींद नहीं खुलती है तो विभाग के अधिकारियों को भारी विरोध सहना पड़ेगा. घटना के बाद मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग को लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.