धनबाद: कोयलांचल धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एक जंगल में बिजली विभाग की लापरवाही से 5 मवेशियों की मौत हो गई. लापरवाही का आलम यह है कि खूसरी गांव के समीप एक जंगल से गुजर रही 11 हजार हाईटेंशन तार महज एक छोटे से बांस के सहारे थी. तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसकी चपेट में 5 भैंसे आ गईं और पांचों मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिजली के तार के संपर्क में आए दो हाथी, मौत
और भी भयावह हो सकती थी घटना: झामुमो प्रखंड सचिव हालिम खान ने बताया कि 11 हजार हाईटेंशन तार काफी नीचे से गुजरी हुई है, जिसे मात्र एक छोटे से बांस के सहारे रखा गया था. उसी की चपेट में 5 भैंसे आ गईं और देखते ही देखते बिजली के झटके से पांचों मवेशियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इसकी चपेट में कोई इंसान नहीं आया वरना घटना और भी भयावह हो सकती थी.
बिजली विभाग को चेतावनी: झामुमो प्रखंड सचिव ने बताया की कितनी बार विभाग को इसके संबंध में सूचित किया गया है लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगती है. अगर जल्द ही विभाग की नींद नहीं खुलती है तो विभाग के अधिकारियों को भारी विरोध सहना पड़ेगा. घटना के बाद मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग को लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की.