धनबाद: जिले के निरसा के मैथन स्थित टोल प्लाजा पर ऑटो पायलट यानी मानव रहित टोल वसूली की शुरुआत कर दी गयी है. सोमवार मध्य रात से बिना फास्टैग गाड़ियों से डबल चार्ज वसूला जाएगा.
स्कैनर मशीन के सहयोग से गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा और गाड़ी मालिक के खाते से पैसे कट कर टोल के खाते में चला जाएगा. पूरी प्रक्रिया में 3 सैकेंड का समय लगेगा. गाड़ी मालिक को टोल प्लाजा पार करने का मैसेज चला जायेगा. फिलहाल टोल के अप और डाउन लेन के एक-एक काउंटर में कैश लिया जाता था.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- 'माल महाराज का और मिर्जा खेले होली'
सरकार के आदेश अनुसार आज के बाद से सभी टोल लेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेगी और पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा और गाड़ी बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगी.