धनबाद: जिले के बाघमारा विद्युत कनीय अभियंता देवीलाल सोरेन ने लिखित शिकायत की है. अवैध तरीके से विद्युत चोरी के खिलाफ बाघमारा कॉलेज के प्रचार्य सुनील कुमार साहू सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. शीर्ष निगम के निर्देश पर बाघमारा बाजार, बंगालीपाड़ा, रथटाड़, बड़ा पांडेडीह में अवैध तरीके से विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी अभियान कनीय अभियंता के नेतृत्व में चलाया गया.
इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड शिक्षक से ढाई लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
बाघमारा कॉलेज प्रचार्य के खिलाफ मामला दर्ज
छापेमारी में बाघमारा कॉलेज में चोरी से बिजली उपयोग करते पकड़ा गया. जिसको लेकर कॉलेज प्रचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. साथ ही वैजनाथ यादव, राम विषटू, वैजनाथ प्रसाद, विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू, महेंद्र कुमार चोरी का बिजली जलाते पकड़ा गया. सभी के खिलाफ बाघमारा थाना में मामला दर्ज करवाया गया. सभी पर जुर्माना लगाया गया.