ETV Bharat / state

गोविंदपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर चलेगा मुकदमा - झारखंड हिंदी खबर

धनबाद के गोविंदपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा (Case Against Policemen in Dhanbad) चलेगा. कोर्ट ने हेमंती देवी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है. उधर धनबाद में पुलिसकर्मियों पर केस चलने के मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने निष्पक्ष होकर काम किया है. कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है.

case against policemen in Dhanbad
case against policemen in Dhanbad
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:45 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों पर न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार इंदवार के न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था. जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है. अब इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा (Case Against Policemen in Dhanbad) चलेगा.

गोविंदपुर थाना प्रभारी पर केस

हेमंती देवी ने अपने शिकायतवाद में कहा है कि 17 दिसंबर की रात को वह परिवार के साथ घर पर थी. पुलिस वाले उनके घर में घुस गए. पुत्र अनुपम कुमार और संतोष कुमार को खोजने लगे. पुलिस वालों ने गाली गलौज की. उनकी बहू के साथ भी मारपीट पुलिस के द्वारा की गई. थानेदार उमेश प्रसाद ने बहू के साथ अभद्र व्यवहार किया. घर में अन्य लोगों की भी पिटाई पुलिस के द्वारा की गई. विरोध करने पर उमेश प्रसाद और नितेश झा ने उनके साथ भी अभद्रता की. पुलिस मारपीट करते हुए उनके दोनों पुत्रों को अपने साथ ले गई. पुलिस के द्वारा उनके बेटे को गोली भी मार देने की धमकी दी गई. इसी मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गोविनदपुर थाना प्रभारी पर केस चलाने की मांग (Case Against Govindpur Police Station incharge) स्वीकार कर ली है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट और बदसलूकी का आरोप

धनबाद में पुलिसकर्मियों पर केस

वहीं, जब इस पूरे मामले में गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को निराधार बतलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी और पुलिस ने अपना काम निष्पक्ष तरीके से किया है. वहीं जब इस मामले में गोविंदपुर थाने के दारोगा नितेश झा से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार के आरोप पुलिस पर लगते रहते हैं. इस प्रकार के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता. जिनके पति और पुत्र को पुलिस गिरफ्तार करेगी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस करेगी. उनसे इस प्रकार की उम्मीद पुलिस को लगी रहती है. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. वह हमेशा अपना काम निष्पक्ष तरीके से हमेसा करते रहेंगे.


दरअसल, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित रुज मोबाइल सेंटर की दुकान से 30 मोबाइल चोरी की घटना हुई थी. आईएमईआई संख्या के आधार पर तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि चोरी के एक मोबाइल का इस्तेमाल भूदा निवासी गणेश प्रसाद कर रहे हैं. गणेश प्रसाद न्यायालय में शिकायत वाद दायर करने वाली हेमंती देवी के पति हैं. इस मामले के अनुसंधानकर्ता प्रमोद मिंज ने 17 दिसंबर की रात दल बल के साथ गणेश प्रसाद के यहां रात में छापेमारी की. वहां जाने पर परिवार के लोगों के द्वारा विरोध किया गया, पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की गई. गोविंदपुर थाना के एक चालक को इन लोगों के द्वारा दांत भी काट लिया गया. न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराने वाली हेमंती के पुत्र अनुपम एवं संतोष कुमार को भारी विरोध के बाद भी गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.

इस मामले में गोविंदपुर पुलिस की छापेमारी के ठीक दूसरे दिन 18 दिसंबर को इस कांड के अनुसंधानकर्ता प्रमोद मिंज ने धनसर थाना में गणेश की पत्नी हेमंती देवी उनके पुत्र अनुपम, संतोष, अमित और बहू गायत्री देवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद हेमंती देवी ने न्यायालय में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतवाद दायर किया है. अब इस पूरे मामले में मोबाइल चोरी की घटना के साथ-साथ अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों पर न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार इंदवार के न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था. जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है. अब इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा (Case Against Policemen in Dhanbad) चलेगा.

गोविंदपुर थाना प्रभारी पर केस

हेमंती देवी ने अपने शिकायतवाद में कहा है कि 17 दिसंबर की रात को वह परिवार के साथ घर पर थी. पुलिस वाले उनके घर में घुस गए. पुत्र अनुपम कुमार और संतोष कुमार को खोजने लगे. पुलिस वालों ने गाली गलौज की. उनकी बहू के साथ भी मारपीट पुलिस के द्वारा की गई. थानेदार उमेश प्रसाद ने बहू के साथ अभद्र व्यवहार किया. घर में अन्य लोगों की भी पिटाई पुलिस के द्वारा की गई. विरोध करने पर उमेश प्रसाद और नितेश झा ने उनके साथ भी अभद्रता की. पुलिस मारपीट करते हुए उनके दोनों पुत्रों को अपने साथ ले गई. पुलिस के द्वारा उनके बेटे को गोली भी मार देने की धमकी दी गई. इसी मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गोविनदपुर थाना प्रभारी पर केस चलाने की मांग (Case Against Govindpur Police Station incharge) स्वीकार कर ली है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट और बदसलूकी का आरोप

धनबाद में पुलिसकर्मियों पर केस

वहीं, जब इस पूरे मामले में गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को निराधार बतलाया. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी और पुलिस ने अपना काम निष्पक्ष तरीके से किया है. वहीं जब इस मामले में गोविंदपुर थाने के दारोगा नितेश झा से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुसंधान को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार के आरोप पुलिस पर लगते रहते हैं. इस प्रकार के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता. जिनके पति और पुत्र को पुलिस गिरफ्तार करेगी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस करेगी. उनसे इस प्रकार की उम्मीद पुलिस को लगी रहती है. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. वह हमेशा अपना काम निष्पक्ष तरीके से हमेसा करते रहेंगे.


दरअसल, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित रुज मोबाइल सेंटर की दुकान से 30 मोबाइल चोरी की घटना हुई थी. आईएमईआई संख्या के आधार पर तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि चोरी के एक मोबाइल का इस्तेमाल भूदा निवासी गणेश प्रसाद कर रहे हैं. गणेश प्रसाद न्यायालय में शिकायत वाद दायर करने वाली हेमंती देवी के पति हैं. इस मामले के अनुसंधानकर्ता प्रमोद मिंज ने 17 दिसंबर की रात दल बल के साथ गणेश प्रसाद के यहां रात में छापेमारी की. वहां जाने पर परिवार के लोगों के द्वारा विरोध किया गया, पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की गई. गोविंदपुर थाना के एक चालक को इन लोगों के द्वारा दांत भी काट लिया गया. न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराने वाली हेमंती के पुत्र अनुपम एवं संतोष कुमार को भारी विरोध के बाद भी गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.

इस मामले में गोविंदपुर पुलिस की छापेमारी के ठीक दूसरे दिन 18 दिसंबर को इस कांड के अनुसंधानकर्ता प्रमोद मिंज ने धनसर थाना में गणेश की पत्नी हेमंती देवी उनके पुत्र अनुपम, संतोष, अमित और बहू गायत्री देवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद हेमंती देवी ने न्यायालय में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतवाद दायर किया है. अब इस पूरे मामले में मोबाइल चोरी की घटना के साथ-साथ अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.