धनबादः जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें-पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक कार हादसा, पांच की मौत
शनिवार को तोपचांची थाना क्षेत्र में तोपचांची बाजार दुर्गा मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर में स्कूटी पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार पप्पू बर्णवाल कार के साथ काफी दूर तक घसिटता चला गया. ग्रामीणों की मदद से युवक को कार के नीचे से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के सहारे धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया.
इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने कार ड्राइवर संजय को हिरासत में ले लिया है. वहीं कार तथा स्कूटी को थाने ले आई है. पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल राजकुमार बर्णवाल उर्फ पप्पू की मौत हो गई. मृतक राज कुमार बर्णवाल उर्फ पप्पू हरिहरपुर का रहने वाला था और बिजली मिस्त्री का काम करता था.