ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों की करतूत, धारदार हथियार से की दो लोगों की निर्मम हत्या - NAXALITES KILLED TWO PEOPLE

चाईबासा में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी ने घटना की पुष्टि की है.

Naxalites killed two people in Chaibasa
सर्च में जुटे पुलिस जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 11:47 AM IST

चाईबासा: गुदड़ी थाना क्षेत्र के गीरू गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है जब दोनों लोग ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे हुए थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर उनकी निर्मम हत्या की है. जानकारी अनुसार नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना के पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के होने का संदेह है. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से नक्सलियों की हिंसक गतिविधि पर लगाम लगाने की जरूरत पर बल दिया है.

ये भी पढ़ेंः

चाईबासा: गुदड़ी थाना क्षेत्र के गीरू गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है जब दोनों लोग ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे हुए थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर उनकी निर्मम हत्या की है. जानकारी अनुसार नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना के पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के होने का संदेह है. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से नक्सलियों की हिंसक गतिविधि पर लगाम लगाने की जरूरत पर बल दिया है.

ये भी पढ़ेंः

नक्सलियों के नाम पर अपराधियों का चल रहा था संगठन, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

कोयला ट्रक में आग लगाने की घटना में हाथ होने से जेजेएमपी नक्सली संगठन किया इंकार, पर्चा फेंक कर दी जानकारी

इनामी माओवादी सीताराम रजवार की जेल में हुई मौत, 51 से अधिक हमले का था आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.