धनबाद: कोयलांचल धनबाद में बुधवार को फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर एक खड़ी हाइवा में अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. जिसमें 4 लोग घायल हो गए एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि कार पाकुड़ से हजारीबाग जा रही थी, इसी दौरान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और एक खड़ी हाइवा में ठोकर मार दी, जिसमें 4 लोग सवार सभी यात्री घायल हो गए एक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी देखें- अब सोन मंडप के बहाने सरयू राय ने साधा रघुवर दास पर निशाना, डीसी को पत्र लिखकर मांगी जानकारी
घटना की सूचना पाकर बरवाअड्डा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि काफी देर तक घायल को एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा और दर्द से व्यक्ति कराहता रहा. सभी घायलों को काफी देर बाद पीएमसीएच धनबाद में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है.