धनबादः झरिया प्रखंड में रहने वाले कई युवक उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. ये युवक जाति और आवासीय सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पिछले कई दिनों से झरिया अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. इन्हें रांची में चल रही सेना की बहाली में जाति और आवासीय सर्टिफिकेट जमा करना है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: ग्रामीणों ने सूदखोर को बनाया बंधक, छेड़खानी का लगाया आरोप
अभ्यर्थियोंं ने बताया कि 21 मार्च को रांची में सेना बहाली होनी है. जिसमें उन्हें जाति-आवासीय सर्टिफिकेट जमा कराना है. सर्टिफिकेट बनाने को लेकर यह लोग लगातार झरिया अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सर्टिफिकेट बनाने पर कोई भी ध्यान वहां के अधिकारियों की ओर से नहीं दी जा रही है. जिसके बाद इन्होंने डीसी से मिलकर जाति और आवासीय सर्टिफिकेट बनाने की मांग की है. डीसी ने भी इन अभ्यर्थियोंं को आश्वासन दिया है कि उनके जाति और आवासीय सर्टिफिकेट बनाने की दिशा में पहल की जाएगी. इसके लिए अंचल कार्यालय के अधिकारी को फोन कर डीसी ने मामले को अवगत कराया है.