धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिलती रहती है. एकबार ऐसी ही घटना सामने आयी है, जिसने पूरी व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है. इलाज कराने आये एक दिव्यांग मरीज को चूहों ने अपना शिकार बना डाला.
झरिया शमशेर नगर इलाके के शमीम मल्लिक नाम के एक कैंसर मरीज को कुछ दिन पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया. लेकिन आईसीयू में उस जिंदा मरीज को जो बोलने में भी असमर्थ है. उसे शरीर के कई हिस्सों को चूहे ने काट डाला. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां मरीज पर 24 घंटे निगरानी रखी जाती है. वहां, पर इस प्रकार की लापरवाही कैसे हो सकती है यह गंभीर सवाल है.
ये भी पढ़ें- जेल में बढ़ रही कट्टरता! हार्डकोर आतंकी और आम कैदियों को किया जाएगा अलग
पीएमसीएच धनबाद में इन दिनों चूहों का आतंक है. यहां पर मरीज के बेड में चूहे और कॉकरोच देखे जा सकते हैं. बरसात के कारण इन दिनों बाहर के आस-पास झाड़ियों हो गई हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में वार्ड में सांप घुसने से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसा मरीज के परिजन भी आशंका जाहिर कर रहे है. हालांकि पत्रकारों को इसकी जानकारी होने के बाद पीएमसीएच प्रबंधन रेस हो गयी है. साफ सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है.
वहीं, इस लापरवाही की जानकारी जब पीएमसीएच अधीक्षक देने का प्रयास किया गया तो पता चला कि अधीक्षक महोदय अपने कैबिन में नहीं हैं. चपरासी से पूछने पर पता चला कि वे रांची गए हुए हैं.