ETV Bharat / state

धनबाद में भू-धंसान! सामुदायिक भवन के पास गोफ बनने से दहशत में ग्रामीण - build gof in Dhanbad

धनबाद के निरसा में जमीन धंस गयी. इससे सामुदायिक भवन के पास गोफ बन गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

build-gof-near-ecl-community-building-due-to-landslide-in-dhanbad
धनबाद के निरसा में जमीन धंस
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 7:07 AM IST

धनबाद/निरसाः एग्यारकुंड उत्तर पंचायत स्थित ईसीएल सामुदायिक भवन के पास गुरुवार की सुबह गोफ बन जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है. गोफ बनने की सूचना पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी को मिलते ही वो वहां पहुंचीं. उन्होंने इसकी तत्काल सूचना राजपुरा कोलियरी प्रंबधक की दी. सामुदायिक भवन के पास गोफ बन गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में भू-धंसानः जोरदार आवाज से साथ बना गोफ, मची अफरा तफरी

धनबाद के निरसा में जमीन धंस गयी जिससे ईसीएल सामुदायिक भवन के पास गोफ बन गया. इसको लेकर मुखिया की सूचना पर सर्वेयर आकर गोफ का आकलन कर विभाग को सूचित किया. उन्होंने बताया कि यह पिट होल है लेकिन इसका आकार काफी बड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि नेशनलाइजेशन के पहले यहां पर माइनिंग किया गया था, उसी का होल दिख रहा है. बाद में जेसीबी मशीन से गोफ की चौड़ाई नापी गयी. सर्वेयर ने बताया कि लगभग 2 मीटर का रेडियस में होल हुआ है. पानी रहने की वजह से गहराई का पता नहीं चल रहा.

देखें वीडियो

राजपुरा प्रबंधक रामबाबू सिंह ने बताया कि फिलहाल ईसीएल सामुदायिक भवन के पास बने गोफ के आसपास बैरिकेडिंग कर दिया जा रहा है. उसके बाद गोफ की भराई कार्य शुरू किया जाएगा. जिससे आम लोगों को परेशानी ना हो और किसी प्रकार के हादसे से बचाव किया जा सके. यहां बता दें कि लगभग तीन साल पूर्व भी सामुदायिक भवन के सामने गोफ हो गया था. जिसके भराई ईसीएल द्वारा कराई गयी थी. यहां पर दोबारा गोफ बनने से ग्रामीण काफी दहशत में है क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के लोग अवैध उत्खनन का मंजर देख चुके हैं.

धनबाद/निरसाः एग्यारकुंड उत्तर पंचायत स्थित ईसीएल सामुदायिक भवन के पास गुरुवार की सुबह गोफ बन जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है. गोफ बनने की सूचना पंचायत के मुखिया काकुली मुखर्जी को मिलते ही वो वहां पहुंचीं. उन्होंने इसकी तत्काल सूचना राजपुरा कोलियरी प्रंबधक की दी. सामुदायिक भवन के पास गोफ बन गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में भू-धंसानः जोरदार आवाज से साथ बना गोफ, मची अफरा तफरी

धनबाद के निरसा में जमीन धंस गयी जिससे ईसीएल सामुदायिक भवन के पास गोफ बन गया. इसको लेकर मुखिया की सूचना पर सर्वेयर आकर गोफ का आकलन कर विभाग को सूचित किया. उन्होंने बताया कि यह पिट होल है लेकिन इसका आकार काफी बड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि नेशनलाइजेशन के पहले यहां पर माइनिंग किया गया था, उसी का होल दिख रहा है. बाद में जेसीबी मशीन से गोफ की चौड़ाई नापी गयी. सर्वेयर ने बताया कि लगभग 2 मीटर का रेडियस में होल हुआ है. पानी रहने की वजह से गहराई का पता नहीं चल रहा.

देखें वीडियो

राजपुरा प्रबंधक रामबाबू सिंह ने बताया कि फिलहाल ईसीएल सामुदायिक भवन के पास बने गोफ के आसपास बैरिकेडिंग कर दिया जा रहा है. उसके बाद गोफ की भराई कार्य शुरू किया जाएगा. जिससे आम लोगों को परेशानी ना हो और किसी प्रकार के हादसे से बचाव किया जा सके. यहां बता दें कि लगभग तीन साल पूर्व भी सामुदायिक भवन के सामने गोफ हो गया था. जिसके भराई ईसीएल द्वारा कराई गयी थी. यहां पर दोबारा गोफ बनने से ग्रामीण काफी दहशत में है क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के लोग अवैध उत्खनन का मंजर देख चुके हैं.

Last Updated : Feb 11, 2022, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.