धनबादः झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक बयान के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है (Brahmin Society On Jaleshwar Mahato Statement). नाराज लोगों ने सोमवार को जलेश्वर महतो का पुतला दहन किया. जलेश्वर महतो की ओर से माफी नहीं मागे जाने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें-congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?
धनबाद के माटीगढ़ गोवर्धन पर्वत इलाके में 27 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन पूजा के दौरान कांग्रेस प्रदेश जलेश्वर महतो ने ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक बयान दिया था. महतो ने अपने बयान में ब्राह्मण समाज को ऑटोमैटिक कसाईखाना का संचालन करने वाला बताया था. जलेश्वर महतो के इस बयान से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. अब वे जलेश्वर महतो का विरोध कर रहे हैं. झगराही पांडेय बस्ती में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी की गई. यहां तक कि जुलूस निकालते हुए लोग राम नाम सत्य.. बोलते हुए चल रहे थे. बाद में पुतला दहन किया.
वहीं ब्राह्मण समाज के धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि कोग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसकी वे निंदा करते हैं. पांडेय ने कहा कि जलेश्वर महतो सार्वजनिक करें कि कौन से ब्राह्मण कसाईखाना चला रहे हैं. कांग्रेस नेता ने ओछा बयान देकर ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. वे अपने बयान के लिए माफी मांगे नहीं तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा.