ETV Bharat / state

Bombing at Jharia: झरिया के सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती में फिर हुई बमबाजी, धमाकों से दहला इलाका - Bombing at Jharia

धनबाद के झरिया में बमबाजी की घटना हुई है. झरिया का सिंहनगर एक बार फिर बम के धमाकों से दहल गया है. लेकिन पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं (Criminals Bombing Again In Jharia) है.

bombing at jharia in dhanbad
धनबाद के झरिया में बमबाजी
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:25 PM IST

धनबाद: अपराधियों ने झरिया में फिर की बमबाजी की है. झरिया थाना क्षेत्र के सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती में रविवार की देर रात एक बार फिर बमबाजी की घटना हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने बमबाजी की है. वहीं घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पुलिस बमबाजी की इस घटना को नकार रही है.

ये भी पढे़ं-बम धमाकों से दहला झरिया- खोखा बीनती रही पुलिस, सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में खूनी झड़प

झरिया के सिंह नगर में रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच गुलगुलिया बस्ती में पिछले दिनों भी बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता निरंजन तांती की मौत हो गई थी. इस खूनी संघर्ष के बाद अब यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को एना कोठी से रघुकुल समर्थक चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद माहौल और भी बिगड़ गया.

बम धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशतः रविवार देर रात बम धमाके की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक गए. महिलाओं ने घटना की सूचना झरिया थाना की पुलिस और बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह को दी थी. रागिनी सिंह ने घटना की सूचना जिला के एसएसपी संजीव कुमार को दी थी. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना प्रभारी पीके झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष की जांच की. हालांकि झरिया पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है.

पिछले दिनों हुई खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई थीः बता दें कि झरिया के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में गुरुवार को सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे. साथ ही बीजेपी का दामन थामने वाले निरंजन तांती की मौत हो गई थी. निरंजन तांती घटना के तीन दिन पहले ही सैकड़ों लोगों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा था. निरंजन के समर्थकों का कहना है कि रघुकुल समर्थक लगातार बीजेपी छोड़ने का दबाव बना रहे थे. जिस कारण यह घटना हुई.

घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालः घटना के बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करने गुलगुलिया बस्ती पहुंचे थे. पुलिस की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए वैसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.

धनबाद: अपराधियों ने झरिया में फिर की बमबाजी की है. झरिया थाना क्षेत्र के सिंहनगर गुलगुलिया बस्ती में रविवार की देर रात एक बार फिर बमबाजी की घटना हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने बमबाजी की है. वहीं घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पुलिस बमबाजी की इस घटना को नकार रही है.

ये भी पढे़ं-बम धमाकों से दहला झरिया- खोखा बीनती रही पुलिस, सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में खूनी झड़प

झरिया के सिंह नगर में रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच गुलगुलिया बस्ती में पिछले दिनों भी बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता निरंजन तांती की मौत हो गई थी. इस खूनी संघर्ष के बाद अब यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को एना कोठी से रघुकुल समर्थक चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद माहौल और भी बिगड़ गया.

बम धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशतः रविवार देर रात बम धमाके की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर दुबक गए. महिलाओं ने घटना की सूचना झरिया थाना की पुलिस और बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह को दी थी. रागिनी सिंह ने घटना की सूचना जिला के एसएसपी संजीव कुमार को दी थी. सूचना मिलने के बाद झरिया थाना प्रभारी पीके झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष की जांच की. हालांकि झरिया पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है.

पिछले दिनों हुई खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई थीः बता दें कि झरिया के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में गुरुवार को सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे. साथ ही बीजेपी का दामन थामने वाले निरंजन तांती की मौत हो गई थी. निरंजन तांती घटना के तीन दिन पहले ही सैकड़ों लोगों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा था. निरंजन के समर्थकों का कहना है कि रघुकुल समर्थक लगातार बीजेपी छोड़ने का दबाव बना रहे थे. जिस कारण यह घटना हुई.

घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालः घटना के बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करने गुलगुलिया बस्ती पहुंचे थे. पुलिस की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए वैसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.