ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी और मारपीट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - अपराधियों की मंशा

धनबाद में बमबाजी और गोलीबारी की घटना आम हो गई है. ऐसा ही एक मामला धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है. जहां अपराधियों ने एक आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की और साथ ही कंपनी में घुसकर एक कर्मी से हथियार के बल पर मारपीट की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-May-2023/jh-dha-01-arrest-visbyte-jh10002_20052023115053_2005f_1684563653_204.jpg
Bombing And Fight In BCCL Outsourcing Company
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:14 PM IST

धनबादः बीसीसीएल की आकाशकिनारी आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की घटना हुई है. साथ ही पिस्टल का भय दिखाकर कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट भी की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर

तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजामः बताते चलें कि कतरास थाना क्षेत्र आकाशकिनारी जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन युवकों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान युवकों ने वॉल्वो वाहन के ऊपर दो बम फेंके, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए थे, लेकिन घटना के कुछ देर के बाद तीनों युवक कार पर सवार होकर दुबारा कंपनी पहुंचे और वहां महजूद नाम के एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने तीनों युवकों को किया गिरफ्तारः जिसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, शुभम कुमार सिंह और कुंदन कुमार के नाम शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पहले कंपनी परिसर में की बमबाजी, दुबारा कंपनी में घुसकर की मारपीटः वहीं इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी के पीओ चंद्रमा सिंह ने कहा कि तीनों युवकों ने कंपनी परिसर में घुसकर बमबाजी की है. बमबाजी करने के बाद तीनों युवक फरार हो गए थे, लेकिन तीनों युवक दुबारा कार से कंपनी पहुंचे और एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट करने लगे. इसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार भी जब्त कर ली है. हालांकि आरोपियों ने ऐसा क्यों किया इस बात का अब तक पता नहीं चला है. पुलिस जांच के बाद ही अपराधियों की मंशा का पता चल पाएगा.

धनबादः बीसीसीएल की आकाशकिनारी आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की घटना हुई है. साथ ही पिस्टल का भय दिखाकर कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट भी की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स रेफर

तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजामः बताते चलें कि कतरास थाना क्षेत्र आकाशकिनारी जीटीएस आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन युवकों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान युवकों ने वॉल्वो वाहन के ऊपर दो बम फेंके, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए थे, लेकिन घटना के कुछ देर के बाद तीनों युवक कार पर सवार होकर दुबारा कंपनी पहुंचे और वहां महजूद नाम के एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने तीनों युवकों को किया गिरफ्तारः जिसके बाद आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, शुभम कुमार सिंह और कुंदन कुमार के नाम शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पहले कंपनी परिसर में की बमबाजी, दुबारा कंपनी में घुसकर की मारपीटः वहीं इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी के पीओ चंद्रमा सिंह ने कहा कि तीनों युवकों ने कंपनी परिसर में घुसकर बमबाजी की है. बमबाजी करने के बाद तीनों युवक फरार हो गए थे, लेकिन तीनों युवक दुबारा कार से कंपनी पहुंचे और एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट करने लगे. इसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार भी जब्त कर ली है. हालांकि आरोपियों ने ऐसा क्यों किया इस बात का अब तक पता नहीं चला है. पुलिस जांच के बाद ही अपराधियों की मंशा का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.