ETV Bharat / state

गार्ड के घर फंदे से झूलते मिला सीएमएस मैनेजर देवेंद्र झा का शव, आत्महत्या की आशंका - बैंक मोड़ थाना

सीएमएस के मैनेजर देवेंद्र झा का शव कंपनी के ही एक गार्ड के यहां फंदे से लटका मिला. वे पटना आरओ ब्रान्च में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और स्थानांतरण के बाद धनबाद पहुंचे थे. वे धनबाद लौटे और रात में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड शास्त्रीनगर में रहने वाले एक गार्ड के घर में रुक गए.

Dhanbad latest News
गार्ड के घर सीएमएस मैनेजर देवेंद्र झा का शव
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:16 PM IST

धनबाद : सीएमएस के मैनेजर देवेंद्र झा का शव कंपनी के ही एक गार्ड के यहां फंदे से लटका मिला. वे पटना आरओ ब्रान्च में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और स्थानांतरण के बाद धनबाद पहुंचे थे. आज, गुरुवार की सुबह धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले गार्ड के घर में सीएमएस मैनेजर देवेंद्र झा का शव मिला. प्रथम दृष्टया और अब तक की मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले करी जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें : Judge Uttam Anand Death Case: सीबीआई अदालत ने आरोपियों लखन और राहुल के खिलाफ किया आरोप गठित, हत्या करने-साक्ष्य छुपाने का आरोप

दरअसल, एक दिन पहले ही सीएमएस के मैनेजर देवेंद्र झा का स्थानांतरण (Transfer of CMS Manager Devendra Jha) हुआ था. जिसके बाद वे धनबाद लौटे और रात में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड शास्त्रीनगर में रहने वाले एक गार्ड के घर में रुक गए. जहां से सुबह उनका लाश बरामद किया गया. शास्त्री नगर के रहने वाले गार्ड के मुताबिक वह मैनेजर के बारे में सिर्फ इतना ही जानता है कि वह पटना के आरओ ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और कल रात ही वह पटना से धनबाद आए थे. जिसके बाद रात में रहने के लिए उन्हें एक कमरा दिया गया था. लेकिन, आज सुबह जब चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांकने पर उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.



मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने के बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक देवेंद्र झा हुगली के उत्तरपाड़ा कोटरंग का रहनेवाला थे. उनके पिता का नाम जमुनाधर झा है.

धनबाद : सीएमएस के मैनेजर देवेंद्र झा का शव कंपनी के ही एक गार्ड के यहां फंदे से लटका मिला. वे पटना आरओ ब्रान्च में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और स्थानांतरण के बाद धनबाद पहुंचे थे. आज, गुरुवार की सुबह धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले गार्ड के घर में सीएमएस मैनेजर देवेंद्र झा का शव मिला. प्रथम दृष्टया और अब तक की मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले करी जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें : Judge Uttam Anand Death Case: सीबीआई अदालत ने आरोपियों लखन और राहुल के खिलाफ किया आरोप गठित, हत्या करने-साक्ष्य छुपाने का आरोप

दरअसल, एक दिन पहले ही सीएमएस के मैनेजर देवेंद्र झा का स्थानांतरण (Transfer of CMS Manager Devendra Jha) हुआ था. जिसके बाद वे धनबाद लौटे और रात में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के धोवाटांड शास्त्रीनगर में रहने वाले एक गार्ड के घर में रुक गए. जहां से सुबह उनका लाश बरामद किया गया. शास्त्री नगर के रहने वाले गार्ड के मुताबिक वह मैनेजर के बारे में सिर्फ इतना ही जानता है कि वह पटना के आरओ ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और कल रात ही वह पटना से धनबाद आए थे. जिसके बाद रात में रहने के लिए उन्हें एक कमरा दिया गया था. लेकिन, आज सुबह जब चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांकने पर उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.



मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के आने के बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक देवेंद्र झा हुगली के उत्तरपाड़ा कोटरंग का रहनेवाला थे. उनके पिता का नाम जमुनाधर झा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.