धनबादः जिले के भिस्तीपारा इलाके में श्यामकुंज अपार्टमेंट परिसर में रिपेयरिंग के दौरान ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में लाइनमैन सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो घायल लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में बिजली विभाग का एक कर्मी और अपार्टमेंट का गार्ड शामिल हैं. दोनों घायलों को एनएनएमएमसीएच पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ेंः देखें Video: ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरा तफरी
बता दें कि धनबाद के श्यामकुंज अपार्टमेंट में ट्रांसफॉर्मर खराब थी. विभागीय अभियंता सहित बिजली विभाग की टीम ट्रांसफॉर्मर ठीक करने पहुंची. बिजलीकर्मी संजय यादव ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने लगे. इसी दौरान बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. इससे ट्रांसफॉर्मर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे दो लोग झुलस गए.
इस घटना में बिजलीकर्मी के साथ अपार्टमेंट के गार्ड जवाहर प्रसाद भी झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचा. एसएनएमएमसीएच में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद एक व्यक्ति को बोकारो रेफर कर दिया गया है.वहीं घायल के बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में टेटवेक इंजेक्शन, स्लाइन सिवरेक्स जलन रोकने का जेल सहित अन्य दवाइयां नहीं है. दवाइयों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है.