धनबाद: बिगड़ती विधि-व्यवस्था और व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने के विरोध में शनिवार को विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद में जनाक्रोश रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. रैली पुराना बाजार तेतुलतल्ला मैदान से निकाली गई थी, जो विभिन्न मार्ग होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर एक सभा की गई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इसके साथ ही सांसद पीएन सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे.
लोगों में बढ़ रहा प्रशासन के खिलाफ आक्रोशः इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है. व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जिले भर में हड़ताल की थी. सुरक्षा को लेकर एसएसपी और डीसी के आश्वासन के बाद चैंबर ने हड़ताल स्थगित की थी, लेकिन फिर से धनबाद के व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे हैं. आए दिन जिले में गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. बाबूलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा कहती है कि अपराध मुक्त राज्य बनाना है, ताकि लोग अमन-चैन के साथ रह सकें.
धनबाद बन गया क्राइम कैपिटलः इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद क्राइम कैपिटल बन गया है, इसे बदलना है. हमारी सरकार बनी तो वैसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाएगी जिन्होंने पिछले चार वर्षों में क्या काम किए हैं. बाबूलाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी अगर एक्शन नहीं ले रहे हैं तो इसका मतलब है कि अपराधियों से कहीं न कहीं उनकी साठगांठ है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में दुर्गापुर रेफर