धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा जिला महानगर के द्वारा रविवार को माइंस रेस्क्यू मैदान बस्ताकोला में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान बाबूलाल ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत सुनिश्चित कराने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
राज्य में हर तरफ मची है लूटः अपने संबोधन के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यदि होती तो आज हर घर में नल से जल पहुंच रहा होता. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के अंदर चारों ओर लूट-खसोट मची हुई है. कोयला, बालू, पत्थर और जमीन की लूट राज्य में जोरों पर है. उन्होंने कहा कि कई लुटेरे जेल जा चुके हैं और कई जेल जाने के लिए कतार में हैं. हेमंत सोरेन भी अब ज्यादा दिन के मेहमान नहीं है. इन्हें भी हर हाल में जेल जाना ही पड़ेगा. क्योंकि हेमंत ने राज्य को लूटने का काम किया है. यह सरकार अपराधियों को प्रोटेक्शन देने का काम कर रही है.
भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी होंगे सलाखों के पीछेः उन्होंने कहा कि पुलवामा में और पठानकोट में हुई घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करवाया. जिसकी चर्चा विदेशों में भी होती है. पूरी दुनिया ने देश की ताकत को ना सिर्फ देखा, बल्कि महसूस भी किया. झारखंड में फिर से सरकार बनी तो यहां के अपराधी रातोंरात राज्य छोड़कर पलायन कर जाएंगे या फिर सलाखों के पीछे होंगे. आज जरूरत है केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने की, तभी हम सुशासन की आशा रख सकते हैं.उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनी थी, उसी तरह 2024 में भी नरेंद्र मोदी को सरकार केंद्र में बनानी है. यही निवेदन करने के लिए मैं इस मंच पर आया हूं.
पुलिस की व्यवस्था पर भी बाबूलाल ने उठाए सवालः इस दौरान बाबूलाल ने राज्य की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हर दिन हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस का काम जहां अपराधियों को पकड़ने का काम है, उसे छोड़ कर पुलिस वसूली में लगी है.
60-40 नियोजन नीति पर बाबूलाल ने रखी बातः बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की 60-40 नियोजन नीति पर कहा कि हम यह चाहते हैं कि झारखंड के बच्चों को थर्ड और फोर्थ ग्रेड में नौकरी मिले, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है. लोगों को वह लड़ाने में का काम कर रही है.