धनबाद: शुक्रवार को आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक के बॉडीगार्ड ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं सांसद पशुपति नाथ सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि सरकारी कार्यक्रम में इस तरह का बर्ताव अशोभनीय है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंःसरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा, विधायक के अंगरक्षक ने बीजेपी नेता को पीटा
भाजपा जिला कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने मारपीट की घटना का निंदा करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था. यह सरकारी कार्यक्रम था, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी पदाधिकारियों से मिलने गए थे. विधायक आमलोगों की मदद के लिए मौजूद थे. लेकिन विधायक के बॉडीगार्ड ने फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों को पिटाई कर दी.
सरकार की स्टंटबाजी बेनकाब
पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों की आस्था खत्म हो रही है. लोग इस कार्यक्रम पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों की समस्या का निराकरण करने वाली नहीं है. यह कार्यक्रम स्टंटबाजी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस स्टंटबाजी से लोग निराश हो रहे हैं और बीजेपी से जुड़ रहे है.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की घटना
बता दें कि जिले में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ही झरीया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के बॉडीगार्ड की ओर से बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. इससे राजनीतिक पार्टियों में घमासान मच गया है. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.