ETV Bharat / state

कांग्रेस के सेवा कैंप में पहुंचे बीजेपी विधायक, बोले-'कार्यकर्ता भाजपा का हूं लेकिन विधायक पूरे धनबाद का'

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:16 PM IST

धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा मंगलवार को एलसी रोड में बने कांग्रेस के सेवा कैंप में पहुंच गए. कांग्रेस के कैंप में पहुंचे राज सिन्हा ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता तो हैं लेकिन विधायक पूरे धनबाद के हैं. ऐसे में कोविड काल में कहीं भी लोगों की सेवा का कार्य चल रहा है तो वहां जाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इस पर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विधायक के आने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. विधायक अपना काम कर रहे हैं.

BJP MLA Raj Sinha
धनबाद में कांग्रेस कैंप में पहुंचे भाजपा विधायक

धनबाद: धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा एक अलग अंदाज में दिखे. बीजेपी विधायक एलसी रोड में बने कांग्रेस के सेवा कैंप कोविड-19 वार रूम में पहुंच गए. इस दौरान विधायक राज सिन्हा का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें अपने कैंप से किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: रिम्स: एक महीने बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल सभी एएनएम को हटाया, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के सामने प्रदर्शन

'कार्यकर्ता भाजपा का हूं लेकिन विधायक पूरे धनबाद का'

कांग्रेस के कैंप में पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता तो हैं लेकिन विधायक पूरे धनबाद के हैं. ऐसे में कोविड काल में कहीं भी लोगों की सेवा का कार्य चल रहा है तो वहां जाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा दिवस को कांग्रेस द्वारा लोगों को ठगे जाने के आरोप पर विधायक ने कहा कि कांग्रेसी केंद्र में विपक्ष में हैं और वे विरोध नहीं करेंगे ऐसा नहीं हो सकता. कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्य को वैक्सीन उपलब्ध कराने में भेदभाव के आरोप पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों के बीच भ्रम फैलाया है जिसके कारण अभी भी यहां लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

कांग्रेस का आरोप-वैक्सीन देने में भेदभाव कर रही केंद्र सरकार

कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन का पूरा नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है और केंद्र सरकार झारखंड को वैक्सीन उपलब्ध कराने में भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने बीजेपी को भरपूर वोट दिया था. लेकिन, आज उसी आयु वर्ग को टीका नहीं मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी विधायक के उनके कैंप में आने पर कहा कि चूंकि वह किसी पार्टी के नहीं बल्कि धनबाद के विधायक हैं तो जहां भी सेवा के कार्य किए जा रहे हैं वहां की मॉनिटरिंग करने का उनका कर्तव्य है. कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वे गलत दल में फंसे हुए हैं. उन्हें कब से कहा जा रहा है वह बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में आएं, उनका स्वागत है.

धनबाद: धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा एक अलग अंदाज में दिखे. बीजेपी विधायक एलसी रोड में बने कांग्रेस के सेवा कैंप कोविड-19 वार रूम में पहुंच गए. इस दौरान विधायक राज सिन्हा का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया और उन्हें अपने कैंप से किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: रिम्स: एक महीने बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल सभी एएनएम को हटाया, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के सामने प्रदर्शन

'कार्यकर्ता भाजपा का हूं लेकिन विधायक पूरे धनबाद का'

कांग्रेस के कैंप में पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता तो हैं लेकिन विधायक पूरे धनबाद के हैं. ऐसे में कोविड काल में कहीं भी लोगों की सेवा का कार्य चल रहा है तो वहां जाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा दिवस को कांग्रेस द्वारा लोगों को ठगे जाने के आरोप पर विधायक ने कहा कि कांग्रेसी केंद्र में विपक्ष में हैं और वे विरोध नहीं करेंगे ऐसा नहीं हो सकता. कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्य को वैक्सीन उपलब्ध कराने में भेदभाव के आरोप पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों के बीच भ्रम फैलाया है जिसके कारण अभी भी यहां लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

कांग्रेस का आरोप-वैक्सीन देने में भेदभाव कर रही केंद्र सरकार

कांग्रेस नेता सह जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन का पूरा नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है और केंद्र सरकार झारखंड को वैक्सीन उपलब्ध कराने में भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने बीजेपी को भरपूर वोट दिया था. लेकिन, आज उसी आयु वर्ग को टीका नहीं मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी विधायक के उनके कैंप में आने पर कहा कि चूंकि वह किसी पार्टी के नहीं बल्कि धनबाद के विधायक हैं तो जहां भी सेवा के कार्य किए जा रहे हैं वहां की मॉनिटरिंग करने का उनका कर्तव्य है. कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वे गलत दल में फंसे हुए हैं. उन्हें कब से कहा जा रहा है वह बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में आएं, उनका स्वागत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.