धनबाद: राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को लेकर गुरुवार को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा धरना दिया गया. महिलाओं ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा देने की मांग की ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांगा.
बीजेपी महिला मोर्चा का हल्ला बोल
भाजपा ने झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर दिया है. हर दिन सरकार की नाकामियों और विधि व्यवस्था, महिला उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. बुधवार को जहां जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं गुरुवार को सभी प्रखंड कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया.
इसे भी पढ़ें- सरकारी राशन की कालाबाजारी की आशंका में ताबड़तोड़ छापामारी, स्टॉक का दस्तावेजों से मिलान न होने पर दुकान-गोदाम सील
सीएम से इस्तीफे की मांग
धनबाद प्रखंड कार्यालय में धनबाद जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष आशा पांडेय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान धनबाद जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा पाण्डेय ने कहा कि झारखंड में महिला सुरक्षित नहीं हैं. प्रतिदिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म, छिनतई, मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं. राज्य में महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. झारखंड की हेमंत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकायाब साबित हो रही है, इसलिए झारखंड की हेमंत सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. हेमंत सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.