धनबादः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर रविवार को धनबाद पहुंचे. जिले के जगजीवन नगर स्थित मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के लिए कई टिप्स दिए.
कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा समेत गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच से संबोधन के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठकों और उनके बाद चुनाव के दौरान होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में अपने कार्यकर्ताओं को बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे जनता ने बीजेपी को बहुमत में लाकर पूरे देश में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की देन रही है कि 2014 में देश में भाजपा सरहकार बनाने में सफल रही.
यह भी पढ़ें- झारखंड में लगातार दूसरे दिन नक्सली हमला, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की हत्या
आजसू पर प्रहार
इस दौरान ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिला सके, इसके लिए कार्यकर्ताओं के बीच कई टिप्स दिए गए हैं. महागठबंधन को उन्होंने ठग बंधन बताते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वे अकेले बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. जनता इस चुनाव में उन्हें सबक जरूर सिखाएगी. आजसू पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की हम उन्हें साथ लेकर चलना चाहते थे, लेकिन उनकी अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. महाराष्ट्र पर उन्होंने कहा कि जैसे झारखंड में आजसू की अपेक्षा बढ़ी वैसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना की अपेक्षा बढ़ी गई थी. जनता सब जानती है, आने वाले समय में जनता ही सही फैसला करेगी.