धनबादः जिले के बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय से बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल प्रखंड में प्रस्तावित पीएम आवास की जांच करेगा. पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी लाभुक आवास को पूरा करने में में देरी करने वालों पर दल कार्रवाई कराएगा. साथ ही जिन लाभुकों को समस्या आ रही उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा.
बीडीओ ने बताया कि 54 पंचायतों में जत्था दल जांच का काम करेगा और पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी ऐसे लाभुक जो आवास को पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे उन पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिलाएगा. साथ ही आवास पूरा करने में आने वाली समस्याओं को भी दूर कराएगा. प्रखण्ड में 540 आवास फिलहाल पूरा करवाने का लक्ष्य है. तय समय पर आवास पूरा हो सके, इसके लिए लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. वरीय पदाधिकारियों का भी निर्देश है कि पीएम आवास को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल में स्वयं सेवक, पंचायत सचिव शामिल रहे.