ETV Bharat / state

BDO ने हरी झंडी दिखाकर किया मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल को रवाना, दल पीएम आवास की करेगा जांच - Morning Movement team in dhanbad

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय से बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल प्रखंड में प्रस्तावित पीएम आवास की जांच करेगा.

BDO flags off Morning Movement team in dhanbad
मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:31 AM IST

धनबादः जिले के बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय से बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल प्रखंड में प्रस्तावित पीएम आवास की जांच करेगा. पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी लाभुक आवास को पूरा करने में में देरी करने वालों पर दल कार्रवाई कराएगा. साथ ही जिन लाभुकों को समस्या आ रही उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा.

देखें पूरी खबर


बीडीओ ने बताया कि 54 पंचायतों में जत्था दल जांच का काम करेगा और पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी ऐसे लाभुक जो आवास को पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे उन पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिलाएगा. साथ ही आवास पूरा करने में आने वाली समस्याओं को भी दूर कराएगा. प्रखण्ड में 540 आवास फिलहाल पूरा करवाने का लक्ष्य है. तय समय पर आवास पूरा हो सके, इसके लिए लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. वरीय पदाधिकारियों का भी निर्देश है कि पीएम आवास को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल में स्वयं सेवक, पंचायत सचिव शामिल रहे.

धनबादः जिले के बाघमारा प्रखण्ड कार्यालय से बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल प्रखंड में प्रस्तावित पीएम आवास की जांच करेगा. पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी लाभुक आवास को पूरा करने में में देरी करने वालों पर दल कार्रवाई कराएगा. साथ ही जिन लाभुकों को समस्या आ रही उनकी समस्याओं का समाधान कराएगा.

देखें पूरी खबर


बीडीओ ने बताया कि 54 पंचायतों में जत्था दल जांच का काम करेगा और पीएम आवास की राशि उपलब्ध होने के बाद भी ऐसे लाभुक जो आवास को पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे उन पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिलाएगा. साथ ही आवास पूरा करने में आने वाली समस्याओं को भी दूर कराएगा. प्रखण्ड में 540 आवास फिलहाल पूरा करवाने का लक्ष्य है. तय समय पर आवास पूरा हो सके, इसके लिए लगातार इसपर नजर बनाए हुए हैं. वरीय पदाधिकारियों का भी निर्देश है कि पीएम आवास को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. मॉर्निंग मूवमेंट जत्था दल में स्वयं सेवक, पंचायत सचिव शामिल रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.