ETV Bharat / state

वैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई, अस्पताल में भर्ती - jharkhand news

धनबाद में साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी से कोयला चोरों ने मारपीट (BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves in Dhanbad) कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है. सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती है. मामला कुसुंडा कोलियरी का है.

BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves
BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:07 AM IST

धनबाद: जिला में कोयला चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताpe मामला बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया-6 के अंतर्गत संचालित गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी की है. यहां केडीएस-2 साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी टुनटुन कुमार यादव से कोयला चोरों ने जमकर मारपीट की (BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves in Dhanbad). मारपीट की घटना में सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है. घायल सुरक्षाकर्मी को प्रबंधन के द्वारा बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्रबंधन ने घटना की सूचना ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस व सीआईएसएफ को दे दी है.


यह भी पढ़ें: धनबाद में अवैध कोयला को लेकर निरसा सीओ ने की छापेमारी, 5 तस्कर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: घटना के बारे में बताया जाता है कि गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी (जीकेकेसी) के बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी 21 वर्षीय टुनटुन कुमार यादव द्वितीय पाली की ड्यूटी के लिए केडीएस 2 साइडिंग में तैनात थे. साइडिंग में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवान की भी तैनाती थी. इस बीच आठ-दस की संख्या में कोयला चोरों का दल केडीएस 2 साइडिंग में आ धमका. कोयला लदे रेल वैगन पर चढ़कर कोयला उतारने लगे. जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मी टुनटुन को मिली. सुरक्षाकर्मी टुनटुन कोयला चोरों को वैगन से कोयला उतारने से मना करने पहुंचा. जिसके बाद कोयला चोरों ने वैगन से नीचे उतरकर सुरक्षाकर्मी टुनटुन के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में सुरक्षाकर्मी टुनटुन के बायीं आंख के नीचे जोरदार प्रहार करने से चेहरे की हड्डी पर गहरी चोट लगी है.



पुलिस मामले की कर रही जांचः घटना की जानकारी पर जीकेकेसी प्रबंधन ने घायल सुरक्षाकर्मी टुनटुन को इलाज के लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. साइडिंग में सीआईएसएफ व पुलिस की टीम कोयला चोरों को खोजने में जुटी गई है. इस संबंध में कुसुंडा एरिया- 6 के महाप्रबंधक वीके गोयल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ईस्ट बसुरिया केडीएस- 2 साइडिंग में ड्यूटी मै तैनात एक सुरक्षाकर्मी के साथ कोयला चोरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है. कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है.

धनबाद: जिला में कोयला चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताpe मामला बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया-6 के अंतर्गत संचालित गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी की है. यहां केडीएस-2 साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी टुनटुन कुमार यादव से कोयला चोरों ने जमकर मारपीट की (BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves in Dhanbad). मारपीट की घटना में सुरक्षाकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है. घायल सुरक्षाकर्मी को प्रबंधन के द्वारा बीसीसीएल के जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. प्रबंधन ने घटना की सूचना ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस व सीआईएसएफ को दे दी है.


यह भी पढ़ें: धनबाद में अवैध कोयला को लेकर निरसा सीओ ने की छापेमारी, 5 तस्कर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: घटना के बारे में बताया जाता है कि गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी (जीकेकेसी) के बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी 21 वर्षीय टुनटुन कुमार यादव द्वितीय पाली की ड्यूटी के लिए केडीएस 2 साइडिंग में तैनात थे. साइडिंग में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवान की भी तैनाती थी. इस बीच आठ-दस की संख्या में कोयला चोरों का दल केडीएस 2 साइडिंग में आ धमका. कोयला लदे रेल वैगन पर चढ़कर कोयला उतारने लगे. जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मी टुनटुन को मिली. सुरक्षाकर्मी टुनटुन कोयला चोरों को वैगन से कोयला उतारने से मना करने पहुंचा. जिसके बाद कोयला चोरों ने वैगन से नीचे उतरकर सुरक्षाकर्मी टुनटुन के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में सुरक्षाकर्मी टुनटुन के बायीं आंख के नीचे जोरदार प्रहार करने से चेहरे की हड्डी पर गहरी चोट लगी है.



पुलिस मामले की कर रही जांचः घटना की जानकारी पर जीकेकेसी प्रबंधन ने घायल सुरक्षाकर्मी टुनटुन को इलाज के लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. साइडिंग में सीआईएसएफ व पुलिस की टीम कोयला चोरों को खोजने में जुटी गई है. इस संबंध में कुसुंडा एरिया- 6 के महाप्रबंधक वीके गोयल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ईस्ट बसुरिया केडीएस- 2 साइडिंग में ड्यूटी मै तैनात एक सुरक्षाकर्मी के साथ कोयला चोरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है. कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.