धनबादः झरिया थाना क्षेत्र के कुसुंडा स्थित बीसीसीएल के ऐना इंडस्ट्री वर्कशॉप में करोड़ों रुपये का स्क्रैप लोहा रखा है. इस स्क्रैप लोहे की चोरी की जा रही थी. स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना सीआईएसएफ की दी. इस सूचना पर दर्जनों की संख्या में सीआईएसएफ जवान वर्कशॉप पहुंचे. सीआईएसएफ को आते देख माफिया और ट्रक ड्राइवर भाग निकले, सीआईएसएफ ने ट्रक और हाइड्रा जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ेंःBCCL के बड़े अधिकारियों के खिलाफ FIR, ई चालान को लेकर एक्शन में BCCL
बीसीसीएल (BCCL) क्षेत्र में कोयला और स्क्रैप लोहे की लूट मची है. शहर के बड़े घराने की शह पर कोयला और लोहे की चोरी की जा रही है. इस खेल में बीसीसीएल अधिकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत भी बात कही जा रही है. जिससे बीसीसीएल को करोड़ों रुपये के नुकसान होने के साथ साथ राज्य सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है. सीआईएसएफ (CISF) ने बताया कि पोकलेन के जिस पार्ट्स को ट्रक पर लोड किया जा रहा था, सिर्फ उसकी कीमत 10 लाख रुपये है.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
सीआईएसएफ (CISF) ने हाइड्रा और ट्रक जब्त करने के बाद झरिया थाने को घटना की जानकारी दी. सीआईएसएफ की सूचना पर एएसआई आरके सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. आरके सिंह ने बताया कि स्क्रैप लोहे की चोरी की जा रही थी, तभी सीआईएसएफ के जवानों ने पहुंचकर हाइड्रा और ट्रक जब्त किया है. हालांकि, किसी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जब्त ट्रक और हाइड्रा किसके हैं, इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.