ETV Bharat / state

BCCL की हैवी ब्लास्टिंग की चपेट में आया घर, मकान की छत टूटी, बाल-बाल बचे लोग - धनबाद न्यूज

धनबाद में बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग की चपेट में एक घर आ गया (BCCL heavy Blasting Hit House In Dhanbad). हादसे में उछला पत्थर एक मकान की छत तोड़ते हुए घर में जा गिरा. इसमें घर में सो रहे लोग बाल-बाल बचे.

bccl-heavy-blasting-hit-house-in-dhanbad-stone-fell-in-house-breaking-roof
धनबाद में BCCL की हैवी ब्लास्टिंग
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:41 PM IST

धनबाद: जिले के बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के विभागीय फेस में हैवी ब्लास्टिंग से उछला पत्थर केसरगढ़ बस्ती के यशोदा देवी के आवास पर जा गिरा(BCCL heavy Blasting Hit House In Dhanbad). इस हादसे में एक कमरे की सीमेंट कंक्रीट की छत टूट गई. इस दौरान कमरे के अंदर खटिया पर सो रही यशोदा देवी एवं शिव शंकर राय बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें-क्या झारखंड बन रहा लिंचिंग खंड, वारदात के आंकड़े बता रहे सच्चाई!

बीसीसीएल हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कमरे में रखे बर्तन आदि बर्बाद हो गए. इधर इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक टू क्षेत्र का परिवहन कार्य बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए कदम उठाने की मांग करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर


हादसे में बाल बाल बचे शिवशंकर राय ने कहा कि बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से वे ओर उनकी मां बाल-बाल बचे हैं. 5 किलो का पत्थर एजबेस्टस को तोड़ते हुए कमरे में गिरा, जमीन में रखा बर्तन टूट गया. इधर परियोजना का काम बाधित होने की सूचना पर बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान की क्षतिपूर्ति और हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त किया.

धनबाद: जिले के बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के विभागीय फेस में हैवी ब्लास्टिंग से उछला पत्थर केसरगढ़ बस्ती के यशोदा देवी के आवास पर जा गिरा(BCCL heavy Blasting Hit House In Dhanbad). इस हादसे में एक कमरे की सीमेंट कंक्रीट की छत टूट गई. इस दौरान कमरे के अंदर खटिया पर सो रही यशोदा देवी एवं शिव शंकर राय बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ें-क्या झारखंड बन रहा लिंचिंग खंड, वारदात के आंकड़े बता रहे सच्चाई!

बीसीसीएल हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कमरे में रखे बर्तन आदि बर्बाद हो गए. इधर इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक टू क्षेत्र का परिवहन कार्य बाधित कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए कदम उठाने की मांग करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर


हादसे में बाल बाल बचे शिवशंकर राय ने कहा कि बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से वे ओर उनकी मां बाल-बाल बचे हैं. 5 किलो का पत्थर एजबेस्टस को तोड़ते हुए कमरे में गिरा, जमीन में रखा बर्तन टूट गया. इधर परियोजना का काम बाधित होने की सूचना पर बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान की क्षतिपूर्ति और हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.