धनबादः निरसा के चिरकुंडा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आउटसोर्सिंग कर्मी उत्पल चटर्जी ने आत्महत्या कर ली है. उत्पल मंगलवार को निर्धारित समय से बैंक पहुंचे और दैनिक कार्यों को निबटाने लगे. कुछ देर बाद एक कमरे में गए और अंदर से बंद कर दिया. घंटे-दो घंटे के बाद उत्पल कमरे से नहीं निकले तो सहकर्मियों ने गेट खोलने के लिए आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद गेट तोड़ा गया तो शव मिला.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: मैथन डैम में मिला शव, हत्या या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
घटना के तत्काल बाद बैंक के सहकर्मियों ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना उत्पल की पत्नी को दी गई. सूचना पर भागे दौड़े उत्पल चटर्जी की पत्नी सुजाता चटर्जी अस्पताल पहुंची. सुजाता चटर्जी ने बताया कि कोई पारिवारिक विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पति को रोजाना शराब पीने की लत है. मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह घर से बैंक के लिए निकले. अचानक बैंक से आत्महत्या की सूचना मिली तो भागे-भागे पहुंची है.
बैंक मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि उत्पल चटर्जी काफी होनहार कर्मी थे. वे समय पर अपना सारा काम का निपटारा करते थे. लेकिन उन्हें शराब सेवन करने की आदत थी. बैंक पहुंचने के बाद अचानक एक कमरे में चले गए. बाद में जब कमरे में देखा गया तो शव मिला. इसकी सूचना चिरकुंडा थाना प्रभारी को दी गई. चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.