धनबाद: वासेपुर में नन्हे खान हत्याकांड में फरार आरोपी प्रिंस खान एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सीधे पुलिस को चुनौती दे रहा है. ऑडियो में अपने को छोटे सरकार बताते हुए वह कह रहा है कि कानून का हांथ इतना लंबा है तो पुलिस मुझे क्यों नहीं पकड़ पा रही है. प्रिंस खान का यह ऑडियो बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह के लिए है (Prince Khan threatens Bank More SHO PK Singh).
ये भी पढ़ें: धनबाद के क्लिनि लैब में फायरिंग, गैंगस्टर ने कहा- जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा
ऑडियो में क्या है: ऑडियो में प्रिंस खान, थाना प्रभारी पीके सिंह को कह रहा है कि 'तुम बेकसूर को तंग कर पैसे लेना बंद करो. तुमने हत्या मामले में पप्पू मंडल का नाम हटा दिया है, उसको तो हम नहीं छोड़ेंगे. मेरा शूटर मेजर पूरे हथियार के साथ धनबाद में है. क्लिनिलेब के मालिक दो लोगों को पैसा देता है, इसलिए उससे हम भी पैसे लेंगे, हमको पैसा नहीं देगा तो अबकी उसका खोपड़ी उड़ा देंगे. उसने कहा कि जो दो नंबर का काम करता है उसे हमको पैसा देना होगा.' ऑडियो में पीके सिंह के बार बार धमकी दी गई है. उसने कहा कि 'मेरा 80 लाख का समान जब्त किया तो हम 3 करोड़ का घर खरीद लिए हैं.' हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
हाल में धनबाद के क्लिनिलैब में हुई थी फायरिंग: तथाकथित प्रिंस खान का वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मालूम हो इससे पहले 25 दिसंबर को नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में तीन राउंड फायरिंग की घटना घटी थी. घटना के बाद एक पर्चा वायरल हुआ था. जिसमें मेजर शूटर ने धमकी दी थी. बता दें कि 24 नवंबर 2021 को वासेपुर के कारोबारी नन्हे खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नन्हे खान वासेपुर के डॉन फहीम खान का करीबी था. नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस खान है. प्रिंस खान वीडियो वायरल कर लगातार बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर उसके गुर्गों के द्वारा बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस उसके कुछ गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफल भी रही है, लेकिन प्रिंस खान को लेकर पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.
प्रिंस खान ने पुलिस को फिर दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ, ऑडियो वायरल! - Dhanbad News
गैंगस्टर प्रिंस खान का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैंक मोड़ थाना प्रभारी को धमकी दे रहा है (Prince Khan threatens Bank More SHO PK Singh). साथ ही उसने पुलिस को खुली चुनौती दी है कि हिम्मत है तो मुझे पकड़कर दिखाओ.
धनबाद: वासेपुर में नन्हे खान हत्याकांड में फरार आरोपी प्रिंस खान एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सीधे पुलिस को चुनौती दे रहा है. ऑडियो में अपने को छोटे सरकार बताते हुए वह कह रहा है कि कानून का हांथ इतना लंबा है तो पुलिस मुझे क्यों नहीं पकड़ पा रही है. प्रिंस खान का यह ऑडियो बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह के लिए है (Prince Khan threatens Bank More SHO PK Singh).
ये भी पढ़ें: धनबाद के क्लिनि लैब में फायरिंग, गैंगस्टर ने कहा- जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा
ऑडियो में क्या है: ऑडियो में प्रिंस खान, थाना प्रभारी पीके सिंह को कह रहा है कि 'तुम बेकसूर को तंग कर पैसे लेना बंद करो. तुमने हत्या मामले में पप्पू मंडल का नाम हटा दिया है, उसको तो हम नहीं छोड़ेंगे. मेरा शूटर मेजर पूरे हथियार के साथ धनबाद में है. क्लिनिलेब के मालिक दो लोगों को पैसा देता है, इसलिए उससे हम भी पैसे लेंगे, हमको पैसा नहीं देगा तो अबकी उसका खोपड़ी उड़ा देंगे. उसने कहा कि जो दो नंबर का काम करता है उसे हमको पैसा देना होगा.' ऑडियो में पीके सिंह के बार बार धमकी दी गई है. उसने कहा कि 'मेरा 80 लाख का समान जब्त किया तो हम 3 करोड़ का घर खरीद लिए हैं.' हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
हाल में धनबाद के क्लिनिलैब में हुई थी फायरिंग: तथाकथित प्रिंस खान का वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मालूम हो इससे पहले 25 दिसंबर को नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में तीन राउंड फायरिंग की घटना घटी थी. घटना के बाद एक पर्चा वायरल हुआ था. जिसमें मेजर शूटर ने धमकी दी थी. बता दें कि 24 नवंबर 2021 को वासेपुर के कारोबारी नन्हे खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नन्हे खान वासेपुर के डॉन फहीम खान का करीबी था. नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस खान है. प्रिंस खान वीडियो वायरल कर लगातार बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर उसके गुर्गों के द्वारा बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस उसके कुछ गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफल भी रही है, लेकिन प्रिंस खान को लेकर पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.