धनबाद/बाघमारा: जिले के बाघमारा बीसीसीएल बरोरा के बंद पड़े फुलारीटाड़ चानक में मंगलवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने लूट की नीयत से पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को पिस्तौल सटा कर पार्टस-पुर्जे लूटने का प्रयास किया. जांच के लिए एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी अमन कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, सीआईएसएफ डीआईजी पी रमन देर रात घटनास्थल पर पहुंचे.
बताया जाता है कि बंद पड़े फुलारीटांड़ चानक में एक दर्जन से अधिक की संख्या में लुटेरों ने धावा बोल कर मोटर लूटने का प्रयास किया, साथ ही चानक के समीप ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान एमके मेहता को पिस्तौल सटा कर अपने कब्जे में कर लिया, जबकि दूसरा सीआईएसएफ का जवान आरएस प्रसाद चानक के स्टोर में तैनात था. दुर्भाग्यवश घटना के समय बिजली भी कटी हुई थी.
अपराधियों ने कब्जे में लिए हुए सीआईएसएफ के जवान एमके मेहता का टॉर्च और मोबाइल छीन लिया और ताम्बा लगा एक मोटर को उठा कर जा ही रहा था कि सीआईएसएफ की गश्ती वाहन वहां पहुंच गयी. वाहन देख लूटेरे मोटर को झाड़ियों में फेंक भाग निकले. वहीं, बंधक बने सीआईएसएफ जवान द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी सीआईएसएफ जवान दौड़ पड़े. बाद में जवानों ने झाड़ियों से मोटर बरामद किया.
मामले को लेकर बुधवार को धनबाद एसएसपी अपने अन्य अधिकारियों के साथ रात फुलारीटांड़ चानक पहुंचे और मामले को लेकर डीएसपी को कई दिशा निर्देश दिए, साथ ही मधुबन पुलिस को अविलंब अपराधियों को धर दबोचने का निर्देश भी दिया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात जवान के पास स्थानीय थाना का नंबर नहीं रहना दुख की बात है. एसएसपी ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है.