धनबाद: साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं. चाहे ऑनलाइन ठगी हो या फिर एटीम में जरिए. ताजा मामला धनबाद का आया है जहां धनसार थाना इलाके में अपराधियों ने एटीएम ने किसी चीज को फंसा कर रख दिया था, ताकि उपभोक्ता के एटीम इस्तेमाल करने के बाद पैसे नहीं निकले और वह परेशान होकर वहां से चला जाए तो वह पैसे जो फंसे हुए है उसे निकाल ले.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud In Lohardaga: चालाकी से बदला एटीएम और लगा दिया हजारों का चूना
धनबाद में सुनील कुमार पांडेय पाटलीपुत्रा नर्सिंग होम पास के एटीएम पहुंचे और वहां से पैसे निकालने की कोशिश की. जब उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले तो उनके अकाउंट से पैसे तो कट गए लेकिन पैसे मशीन से बाहर नहीं आए. जब उन्होंने गौर से देखा तो अपराधी एटीएम मशीन के कैश ट्रे में चिमटी जैसी चीज को फंसा रखा हुआ था. अक्सर ट्रांजेक्शन फेल देखकर उपभोक्ता वहां से चला जाता है और तब अपराधी पैसे निकाल लेते हैं. साइबर ठग धनबाद के वैसे जगह और एटीएम को चिन्हित कर रहे हैं जहां अक्सर लोग अपनी मजबूरी या जल्दबाजी में पैसे निकासी करते हैं. एटीएम तो जाते हैं पैसे निकालने और पैसा निकलने का मैसेज भी प्राप्त होते है लेकिन पैसा आपके हाथ नही लगते है.
घटना के संबंध में पुटकी निवासी सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि वह एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे. लेकिन पैसा निकालने की जगह पर एक अलग ही चीज लगाकर रखा गया था. पैसा निकालने का मैसेज भी प्राप्त हो रहा था लेकिन पैसा नहीं निकल रहा था. घंटों तक वह काफी परेशान रहे. उसके बाद एटीएम से पैसे निकालने की जगह पर रखी चीमटी जैसी चीज को हटाया तब उन्हें पैसा मिला. भुक्तभोगी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत धनसार थाने में भी की लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची. इस मामले में पुलिस का रवैया भी टालमटोल वाला रहा.