धनबाद: विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सभापति मथुरा महतो ने मंगलवार को बीबीएमकेयू के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उनके साथ जिले के उप विकास आयुक्त एसडीएम और यूनिवर्सिटी के कुलपति मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह
कुलपति और समिति के सभापति को निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से यूनिवर्सिटी का एक प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन किया गया. साथ ही यह मांग की गई कि यूनिवर्सिटी के अप्रोच रोड को 20 फीट से बढ़ाकर 100 किया जाए और इसके लिए बगल के अंबेडकर आवासीय विद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए, ताकि यूनिवर्सिटी की खूबसूरती में चार चांद लग सके. वहीं मथुरा महतो ने भी कुलपति और कुलसचिव को आश्वासन दिया कि इसके लिए मुख्यमंत्री से बात कर आवश्यक कार्रवाई करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे.