धनबादः जिले में शुक्रवार अहले सुबह असामाजिक तत्वों ने स्कूल में आग लगा दी. धनबाद में स्कूल में आग की घटना से विद्यालय की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग, पति-पत्नी और मां झुलसी
धनबाद में आग की वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि कुमारधुबी थाना क्षेत्र बालिका उच्च विद्यालय निरसा 3 में असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार अहले सुबह स्कूल के दफ्तर और स्टोर में आग लगा दी. स्कूल के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग जमा होकर स्कूल परिसर पहुंच गए. यहां उन्होंने देखा कि स्कूल के कार्यालय और स्टोर में आग लगी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन असामाजिक तत्वों की इस करतूत से विद्यालय में रखे पुस्तक जलकर खाक हो गए.
स्थानीय लोगों का मानना है कि स्कूल की चहारदीवारी काफी छोटी है, जिस वजह से असामाजिक किस्म के लोग बाउंड्री वाल पार करके स्कूल परिसर में दाखिल हो जाते हैं. स्कूल की छुट्टी के बाद रात से लेकर अहले सुबह तक उनका यहीं पर जमावड़ा रहता है. यहां वो लोग नशे का सेवन करते हैं, यह उन्हीं लोगों की करतूत हो सकती है. विद्यालय परिसर में अगलगी दो अलग-अलग स्थानों पर हुई है.
स्कूल के कार्यालय और पुस्तक स्टोर दोनों जगह पर आग लगाई गयी है. जबकि दोनों की दूरी लगभग 15 से 20 मीटर की है, एक समय में दो-दो स्थानों पर आग लगना, इससे साफ जाहिर होता है कि किसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. स्कूल में आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आग किसने लगाई. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, जो काफी निंदनीय है. मामले में जांच कर पुलिस उनका पता लगाएगी और उन्हें कड़ी सजा देगी.