धनबाद: 8 नवम्बर को हुए सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के जाबांज DCS कर्नल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के तेरह अधिकारी और जवान शहीद हो गए. इस भीषण हादसे में एक मात्र जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. देश भर में कैप्टन वरुण की सालमती के लिए प्रार्थना की जा रही है. वहीं कोयलांचल धनबाद के अंकित राजगढ़िया ने अनोखी पहल करते हुए अपना अंगदान करने की पेशकश की है.
ये भी पढ़ें- GP CAP Varun Singh: जांबाज जवान के लिए देश भर में दुआओं का दौर, ऐसे हैं वरुण सिंह
धनबाद के अंकित राजगढ़िया ने पीएमओ को ईमेल कर एवं सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मैसेज कर अंगदान की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि दुखद हवाई दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 जवान की मौत हो गई है. उस दुखद दुर्घटना में एक मात्र सैन्य अधिकारी कैप्टन वरुण सिंह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. पूरा देश वासी उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मेरा शरीर का एक भी अंग कैप्टन वरुण के काम आ सके. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को ईमेल किया है. साथ ही सेना, गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ कई लोगों को ट्विटर हैंडल पर मैसेज भी किया है.