धनबाद: जिले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय भेलाटांड़ स्थित नए परिसर का उद्घाटन शिलापट्ट में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो(Sindri MLA Inderjit Mahto) का नाम नहीं रहने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुलपति के खिलाफ आक्रोश है, जिसको लेकर पर्जन्य बीएड कॉलेज परिसर में कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने जमकर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर उतर कर रैयतों ने जलाया DC का पुतला, जानिए आक्रोश की वजह
बीएड कॉलेज परिसर में बलियापुर, गोविंदपुर, सिंदरी, धनबाद, बरवड्डा समेत सैकड़ों की संख्या में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी और पूर्व जिप सदस्य तारा देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुलपति अंजनी कुमार(Vice Chancellor Anjani Kumar) श्रीवास्तव से शिलापट्ट में नाम जोड़ने पर अड़े रहे.
राज्यपाल से जल्द होगी मुलाकात
हालांकि विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी गलती की माफी विधायक की धर्मपत्नी और वहां मौजूद लोगों से मांगी. साथ ही शिलापट्ट में नाम अंकित करवाने को लेकर कोशिश करने की बात उपस्थित लोगों से कही. तारा देवी ने कहा कि शिलापट्ट में विधायक इंद्रजीत महतो का नाम नहीं रहने से सिंदरी विधानसभा क्षेत्र(Sindri Assembly Constituency) की जनता आहत हुई है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- थाना पर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, चले डंडे और पत्थर
अधिकार क्षेत्र में नहीं नाम जोड़ना- कुलपति
वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिलापट्ट में नाम जोड़ना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. फिर भी राज्यपाल से मुलाकात कर शिलापट्ट में नाम जोड़ने संबंधी बातें रखी जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से बोर्ड में नाम जोड़ने संबंधी बातों पर कुलपति ने तारा देवी और कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी.