धनबाद/निरसा: कोयलांचल में लगातार हो रही बारिश के कारण जामताड़ा में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. जामताड़ा के ऊपरी भाग और पश्चिम बंगाल के निचले हिस्से में बाढ़ का अलर्ट मैथन और पंचेत डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण किया गया है. बढ़ते जलस्तर को लेकर दोनों डैमो के फाटक खोल दिए गए हैं.
मैथन डैम से 45 हजार क्यूसेक और पंचेत डैम से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रति घंटा मैथन डैम से 95 हजार और पंचेत डैम से 65 हजार पानी आ रहा है. डीवीसी और केंद्रीय जल आयोग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि मैथन डैम और पंचेत डैम जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. धनबाद के मैथन डैम का जलस्तर 490 और पंचायत डैम का जलस्तर 419 फीट तक पहुंच गया है. यही कारण है कि मैथन डैम से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पंचायत से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें लेट, धनबाद रेल मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित
वहीं, मैथन डैम में 95 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है, जबकि पंचेत डैम में 65 हजार क्यूसेक पानी हर घंटे आ रहा है. दोनों ही डैमो से पानी खुलने के कारण पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के निचले इलाके और जामताड़ा के ऊपरी भाग में अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल मैथन डैम के खतरे का निशान 495 है, जबकि पंचेत डैम के खतरे का निशान 425 है, लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं है.