धनबादः बीसीसीएल के एरिया नंबर 10 के जिनागोरा प्रबंधन द्वारा 16 मार्च से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग शुरू करायी गई है. सैकड़ों बड़े वाहनों से एमपीएल एवं विभिन्न राज्यों में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. मामले की जानकारी आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से और एसडीएम राज महेश्वरम को व्हाट्सएप पर दी है. इसके कारण वाहनों का परिचालन अविलंब बंद कराने की मांग आजसू नेता ने की है.
16 मार्च से जिनागोरा में शुरू हुई कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के कारण सैकड़ों बड़े वाहनों का 24 घंटे से अधिक यहां स्थित कांटाघर पर ठहराव होता है. इन वाहनों के ड्राइवर और खलासी खाने पीने की जरूरी सामानों के लिए बगल के आटा चक्की मोड़ पहुंच जाते हैं या फिर आसपास की दुकानों का रुख करते हैं. यहां की दुकानों से राशन एवं खाने पीने की जरूरी सामानों की खरीदारी करते हैं. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. आसपास के लोग भी चक्की मोड़ स्थित दुकानों से राशन एवं अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी करते हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में पुलिस की दबिश जारी, कई अफसरों को किया गया तैनात
नेता ने कहा कि भगवान न करे ऐसा हो, लेकिन कोई भी बाहरी यानी वाहनों के ड्राइवर या खालसी जो कोरोना से संक्रमित हैं यदि वह यहां प्रवेश करता है तो एक बड़ा तबका कोविड-19 के संक्रमण का शिकार हो सकता है. निषाद ने मामले की सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर और एसडीएम राज महेश्वरम को व्हाट्सएप के माध्यम से दी है. आजसू नेता ने ऐसे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है.