धनबादः सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर धनबाद में शनिवार को दूसरे दिन भी युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. केंदुआ, पुटकी गोधर से जुलूस की शक्ल में छात्र बैंक मोड़ में हंगामा किया. यहां युवाओं के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस के द्वारा युवाओं को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन युवा आंदोलन कर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- Agnipath scheme protest: विरोध को लेकर छावनी में तब्दील रांची रेलवे स्टेशन, कई ट्रेनें भी रद्द
अग्निपथ योजना का विरोध धनबाद में दूसरे दिन भी देखा गया. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र, अभ्यार्थी सड़क पर निकले और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए कई जगह टायर जलाकर सड़क जाम किया. सैकड़ों की संख्या में युवा पुटकी से निकलकर केंदुआ होते हुए गोधर पहुंचे. जहां सड़कों पर टायर जलाकर सड़क को जाम किया. इस दौरान युवाओं की उग्र भीड़ के द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया.
इन लोगों का धनबाद बैंक मोड़ में प्रदर्शन का कार्यक्रम है. इसे देखते हुए पुटकी, गोधर, केंदुआ, बैंक मोड़ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. उनके साथ और सड़क पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्टेशन परिसर को खाली करा दिया गया है. आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया है. स्टेशन से पार्किंग को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. स्टेशन रोड की दुकानों को भी एहतियात के तौर पर बंद कराया गया है.
बता दें कि शुक्रवार जहां छात्रों के द्वारा सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम किया गया था. वहीं शनिवार को छात्रों के द्वारा बैंक मोड़ को पूरी तरह से जाम कर प्रदर्शन किया है. रेलवे व स्थानीय प्रशासन की टीम ने सतर्कता बरतते हुए यह पूरी कार्रवाई की है.