धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गोमो-कोडरमा रेलखंड पर गरिया बिहार-चिचाकी स्टेशन के बीच हुए हादसे में हाथी की मौत के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. धनबाद मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और परिचालन को बहाल कराया. अप लाइन पर 2.40 बजे रात और डाउन लाइन पर 06.10 बजे परिचालन प्रारंभ हो गया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत, ट्रेन के बेपटरी होने से यातायात बाधित
गोमो से आई थी राहत यान: घटना करीब 12 बजे रात को घटी थी, जिसके कारण अप लाइन और डाउन लाइन की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया. हालांकि, अब इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बहाल कर दिया गया है. दरअसल, धनबाद-गया रेलखंड पर चिचाकी के समीप मालगाड़ी के इंजन से हाथी की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद हाथी की मौत हो गई और मालगाड़ी भी ट्रैक से उतर गई. इससे अप एवं डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. गोमो से दुर्घटना राहत यान गई और ट्रैक को खाली कराया.
घटना के बाद इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन:
- 12820 आनंद बिहार-भुवनेश्वर एक्स यात्रा प्रारंभ 06.05.2022 भाया कोडरमा-बरकाकाना-मुरी-टाटा
- 12911 इंदौर-हावड़ा एक्स यात्रा प्रारंभ 05.05.22 भाया कोडरमा-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद
- 12312 कालका-हावड़ा एक्स यात्रा प्रारंभ 05.04.22भाया कोडरमा-बरकाकाना-चन्द्रपुरा-धनबाद
- 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्स यात्रा प्रारंभ 05.05.22 भाया गया-क़िउल-झाझा-आसनसोल
- 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्स यात्रा प्रारंभ 05.05.22 भाया गया-किउल-झाझा-आसनसोल
- 12322 सीएसएमटी-हावड़ा एक्स यात्रा 05.05.22 भाया गया-किउल-झाझा-आसनसोल
- 20840 नई दिल्ली-राँची यात्रा प्रारंभ 06.05.22 भाया डिहरी आन सोन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी
- 12314 नई दिल्ली-सियालदह यात्रा प्रारंभ 06.05.22 भाया डीडीयू-पटना- झाझा-आसनसोल