ETV Bharat / state

बोकारो: डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश - ईटीवी झारखंड

शुक्रवार को डीआरएम नवीन कुमार खानुडीह स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होनें स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

निरीक्षण करते डीआरएम नवीन कुमार
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:56 AM IST

धनबाद/बाघमारा: आद्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार खानुडीह स्टेशन पहुंचे और घूमकर सभी बिंदुओं की जांच की. इस दौरान डीआरएम ने टिकट काउंटर, प्लेटफार्म की स्थिति, यात्री सुविद्या के लिए स्टेशन में उपलब्ध संसाधनों को देखा.
नवीन कुमार बताया कि खानुडीह स्टेशन जल्द ही वाई-फाई सुविद्या से परिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर फिलहाल शिफ्ट में काम कर रहा है और इसमें बढो़तरी भी की जाएगी.

निरीक्षण करते डीआरएम नवीन कुमार
हालांकि, डुमरा मार्ग स्थित रेल क्रोसिंग से दर्जनों गांव के लोगों को हो रही है. जब लोगों ने इस परेशानी से डीआरएम को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल आरओबी निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है, अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो इस पर विचार किया जाएगा.

धनबाद/बाघमारा: आद्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार खानुडीह स्टेशन पहुंचे और घूमकर सभी बिंदुओं की जांच की. इस दौरान डीआरएम ने टिकट काउंटर, प्लेटफार्म की स्थिति, यात्री सुविद्या के लिए स्टेशन में उपलब्ध संसाधनों को देखा.
नवीन कुमार बताया कि खानुडीह स्टेशन जल्द ही वाई-फाई सुविद्या से परिपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर फिलहाल शिफ्ट में काम कर रहा है और इसमें बढो़तरी भी की जाएगी.

निरीक्षण करते डीआरएम नवीन कुमार
हालांकि, डुमरा मार्ग स्थित रेल क्रोसिंग से दर्जनों गांव के लोगों को हो रही है. जब लोगों ने इस परेशानी से डीआरएम को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल आरओबी निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है, अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो इस पर विचार किया जाएगा.
Intro:स्लग -- आद्रा डीआरएम पहुचे खानुडीह स्टेशन
एंकर -- बाघमारा स्थित खानुडीह स्टेशन दक्षिण पूर्व रेल आद्रा डिवीजन डीआरएम नवीन कुमार
सेक्शन विजिट के दौरान जांच के लिये पहुचे।जांच के दौरान डीआरएम टिकट काउंटर, प्लेटफार्म की स्थिति,यात्री सुविद्या के लिये स्टेशन में उपलब्ध संसाधनों को देखे।टिकल काउंटर के चारो ओर घूमकर सभी बिंदुओं की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।रेल कर्मियों के उपस्थित पंजी,वर्किंग रुल पंजी ज्वाइंट इंस्पेक्शन रजिस्टर,स्टेशन,सुरक्षा रजिस्टर,सहित अन्य पँजियो का देखे।स्टेशन मास्टर रंजीत चौधरी से स्टेशन के भगौलिक स्थिति की जानकारी लिए।कई आवश्यक निर्देश दिए।Body:वही आद्रा रेल डीआरएम ने बताया कि रूटीन जांच के तहत यहां आए है।स्टेशन को वाई फाई से जोड़ना रेलटेल के जिम्मे है।उससे बात की जा रही है।जल्द ही वाई फाई सुविद्या से खानुडीह स्टेशन होगा।नंदन कानन की स्टेशन में रुकने की घोषणा की जानकारी नही है।वही बाघमारा डुमरा मार्ग स्थित रेल क्रोसिंग से दर्जनों गाव के लोगो के हो रही परेशानी के समाधान हेतु आरओबी निर्माण के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि इसकी कोई जानकारी उन्हें नही है।इसका प्रस्ताव अगर पहले आया हो या इसके निर्माण को लेकर कोई प्रस्ताव भेजा गया है यह जानकारी नही है।रेलवे में निर्माण की अपनी प्रक्रिया होती है।अगर उसमे होगा तो आरओबी निर्माण करवाया जा सकता है।पूर्व में अगर लोगो का मांग पत्र दिया गया तो जानकारी नही है।रिजर्वेशन काउंटर फिलहाल एक शिफ्ट में काम कर रही है।आगे इसमे बढोतरी किया जा सकता है।
बाइट -- नवीन कुमार(दक्षिण पूर्व रेल आद्रा डिवीजन डीआरएम)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.