झारखंड/बाघमारा: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे ने जल शक्ति अभियान योजना को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में बैठक की. इस बैठक में बीडीओ रिंकू कुमारी, एनआरपी केएसके शर्मा सहित प्रखंड सुपरवाइजर, जेई, एई, प्रखंड कर्मी एवं बाघमारा के मुखिया उपस्थित रहे. इस बैठक का केंद्र जल शक्ति अभियान योजना रहा जोकि 7 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा.
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे ने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत जो भी योजनाएं हैं उसे धरातल पर उतारा जाए, साथ ही काम में तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित अगर कोई समस्या आती है तो उन्हें बताया जाए ताकि उसे दूर किया जा सके. उन्होंने बैठक में सभी लोगों से सात दिनों तक चलने वाले अभियान से संबंधित जानकारी भी ली.
वहीं, एडीएम ने कहा कि बाघमारा प्रखंड के 61 पंचायतों में 25 सौ ट्रेंच कम बाउंड (टीवीसी) का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया है. जिसे वे तय समयावधि में पूरा करने के पूरजोर प्रयास में हैं.
बाघमारा की बीडीओ रिंकू कुमारी ने जल शक्ति अभियान को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही एवं प्रखंड में कार्य के तेजी से चलने की पूष्टि की है.
जिसकी मॉनिटरिंग वह खुद कर रही हैं. चापानल के सामने जो चालू है उसके सामने जलसोख्ता बनाना है. साथ ही मनरेगा, पीएम आवास योजनाओं का रिभ्यू किया गया. प्रखण्डकर्मियों और मुखिया को निर्देश दिया गया है कि योजना को लेकर गंभीर हो जाएं. अगर कोई समस्या आती है तो सीधे उन्हें बताएं.