धनबादः जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक परिवार घर बनाकर रह रहा था. न्यायालय ने जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम जमीन को खाली कराने पहुंची. जिसका वहां रह रहे लोगों ने विरोध किया. विरोध के बावजूद प्रशासन ने जमीन पर से अतिक्रमण हटाया.
ये भी पढ़ेंः flyover in dhanbad: हादसे को आमंत्रण दे रहा बैंक मोड़ ओवर ब्रिज, हेलमेट पहनकर दुकानदारी करने को मजबूर हैं लोग
दरअसल धनबाद के कतरास कॉलेज, कतरास जलापूर्ति पानी टंकी के समीप रंजीत शर्मा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक घर बनाकर रह रहे थे. अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया था. जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद सरकारी जमीन खाली नहीं की जा रही थी. यह जमीन सरकारी जलापूर्ति कार्यालय की है. जिस पर बने सरकारी भवन को सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ा गया था. जिसके बाद रंजीत शर्मा ने अतिक्रमण कर उसपर अपना एक घर बना लिया था. बुधवार को पूरी व्यवस्था के साथ घर को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त किया गया. इस दौरान बाघमारा सीओ के के सिंह उपस्थित रहे.
अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी के द्वारा हंगामा भी किया गया. कार्रवाई का विरोध जताया. अतिक्रमण कर रह रही महिला घर खाली नहीं करना चाह रही थी तो पुलिस ने खुद सामान को बाहर निकाल दिया. महिला और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई. महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. विरोध करने वाली महिला को पुलिस हिरासत में लेकर महिला थाना ले जाया गया. वहां से लोगों को हटाने के बाद, प्रशासन के द्वारा लाई गई जेसीबी मशीन से घर को तोड़ दिया गया. सारी प्रक्रिया बाघमारा अंचल अधिकारी के के सिंह की मौजूदगी में हुई.