ETV Bharat / state

धनबाद: सुरक्षित मतदान के लिए प्रशासन मुस्तैद, नाम वापसी के बाद मैदान में 91 उम्मीदवार - धनबाद में चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. जिसमें धनबाद के 6 विधानसभा सीट शामिल है. सोमवार को नाम वापसी के बाद इन सभी 6 सीटों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 रह गई है. जिनके भाग्य की फैसला 19 लाख 29 हजार 191 वोटर करेंगे.

Administration ready to take safe voting in dhanbad
धनबाद डीसी
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:09 AM IST

धनबाद: जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 16 दिसंबर को वोटिंग होना है. सोमवार को नाम वापसी के बाद अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित और सुव्यवस्थित मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें धनबाद के 6 विधानसभा सीटे शामिल है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. इन मतदाताओं में 34,577 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. इन सभी नए मतदाताओं का नाम 12 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि चौथे चरण में धनबाद जिले के 6 विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 है.

धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 22, झरिया से 17, सिंदरी से 16, बाघमारा से 15, टुंडी से 13 और निरसा से 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के दिन सिंदरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह, झरिया से कुंती देवी और बाघमारा से डोली देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. धनबाद में कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 852 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 34 हजार 313 है. उपायुक्त ने इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से मतदान को संपन्न कराने के लिए सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पहली बार बुजूर्ग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में धनबाद के सिंदरी विधानसभा से प्रत्याशियों की संख्या 16, धनबाद में 22 और झरिया में 17 होने के कारण 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव से करीब ढाई गुना अधिक पर्सन विद डिसेबिलिटी मतदाताओं को चिंहित किया गया है. अब जिले में 28 हजार 378 पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं, इनके वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस चुनाव में 3 नई व्यवस्था से वोटर रूबरू होंगे. जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स और पीडब्ल्यूडी वोटर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू की जाएगी. झरिया विधानसभा में बूथ ऐप के माध्यम से मतदान संपन्न कराई जाएगी. धनबाद में पहली बार 839 पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से ऊपर के वोटर्स पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसके लिए 3 सदस्यीय पोलिंग टीम को तैनात की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 23 महिला मतदान केंद्र, 100 से अधिक आदर्श मतदान केंद्र और 819 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 145 माइक्रो ऑब्जर्वर टीम मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेगी.

इसे भी पढ़ें- केएन त्रिपाठी पहुंचे चुनाव आयोग, कहा- आत्मरक्षा के लिए निकाला था हथियार

आर्म्स लाइसेंसधारियों पर पुलिस की कार्रवाई

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने और सुरक्षित मतदान को संपन्न कराने को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के 19 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं, 200 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना हथियार जमा नहीं कराया है. वैसे लोगों का भी आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 9 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं. जिसमें सिंदरी में 4 धनबाद और बाघमारा में दो-दो, वहीं, झरिया में एक मामला दर्ज किया गया है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार सघन जांच चला रही है. ऐसे क्षेत्रों में पुलिस टीम की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है.

धनबाद: जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 16 दिसंबर को वोटिंग होना है. सोमवार को नाम वापसी के बाद अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित और सुव्यवस्थित मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होने है. जिसमें धनबाद के 6 विधानसभा सीटे शामिल है. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. इन मतदाताओं में 34,577 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे. इन सभी नए मतदाताओं का नाम 12 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि चौथे चरण में धनबाद जिले के 6 विधानसभा सीटों पर नाम वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 है.

धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 22, झरिया से 17, सिंदरी से 16, बाघमारा से 15, टुंडी से 13 और निरसा से 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के दिन सिंदरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह, झरिया से कुंती देवी और बाघमारा से डोली देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. धनबाद में कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 852 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 34 हजार 313 है. उपायुक्त ने इन आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से मतदान को संपन्न कराने के लिए सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पहली बार बुजूर्ग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में धनबाद के सिंदरी विधानसभा से प्रत्याशियों की संख्या 16, धनबाद में 22 और झरिया में 17 होने के कारण 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव से करीब ढाई गुना अधिक पर्सन विद डिसेबिलिटी मतदाताओं को चिंहित किया गया है. अब जिले में 28 हजार 378 पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं, इनके वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस चुनाव में 3 नई व्यवस्था से वोटर रूबरू होंगे. जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स और पीडब्ल्यूडी वोटर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, उपायुक्त ने बताया कि इस बार के चुनाव में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू की जाएगी. झरिया विधानसभा में बूथ ऐप के माध्यम से मतदान संपन्न कराई जाएगी. धनबाद में पहली बार 839 पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से ऊपर के वोटर्स पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसके लिए 3 सदस्यीय पोलिंग टीम को तैनात की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 23 महिला मतदान केंद्र, 100 से अधिक आदर्श मतदान केंद्र और 819 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 145 माइक्रो ऑब्जर्वर टीम मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेगी.

इसे भी पढ़ें- केएन त्रिपाठी पहुंचे चुनाव आयोग, कहा- आत्मरक्षा के लिए निकाला था हथियार

आर्म्स लाइसेंसधारियों पर पुलिस की कार्रवाई

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने और सुरक्षित मतदान को संपन्न कराने को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के 19 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं, 200 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना हथियार जमा नहीं कराया है. वैसे लोगों का भी आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 9 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं. जिसमें सिंदरी में 4 धनबाद और बाघमारा में दो-दो, वहीं, झरिया में एक मामला दर्ज किया गया है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार सघन जांच चला रही है. ऐसे क्षेत्रों में पुलिस टीम की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है.

Intro:धनबाद।सुरक्षित और सुव्यवस्थित मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है।नाम वापसी के बाद कुल छह विधानसभा में उम्मीदवारों की कुल संख्या 91 हो गयी है।छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 29 हजार 191 है।12 अक्टूबर से 29 नवंबर तक कुल 34 हजार 5 सौ 77 नए मतदाताओं के नाम लिस्ट में जोड़े गए हैं।


Body:मीडिया से बातचीत के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि 16 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को नाम वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 91 हो गई है।धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 22, झरिया में 17, सिंदरी में 16, बाघमारा में 15 टुंडी में 13, तथा निरसा में 8 उम्मीदवार हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन सिंदरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह झरिया से कुंती देवी और बाघमारा से डोली देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है।सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा को लेकर कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 29 हजार 1सौ 91 है।इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हजार 8 सौ 52 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 34 हजार 3 सौ 13, सर्विस मतदाताओं की संख्या 3509 है। 12 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 34 हजार 5सौ 77 नए वोटर्स मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।


उन्होंने कहा की चुनाव को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि सिंदरी विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या 16, धनबाद में 22, तथा झरिया में 17 होने के कारण दो बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2019 से करीब ढाई गुना अधिक पर्सन विद डिसेबिलिटी मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। अब जिले में 28 हजार 3 सौ 78 पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं।इनके वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


इस चुनाव में तीन नई व्यवस्था से वोटर रूबरू होंगे।जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स और पीडब्ल्यूडी वोटर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा की इस बार क्यू मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू की गई। है।झरिया विधानसभा में बूथ ऐप के माध्यम से मतदान संपन्न कराया जाएगा। धनबाद में पहली बार 8सौ 39 पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से ऊपर के वोटर पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इन्हें 3 सदस्य पोलिंग टीम मतदान संपन्न कराने का काम करेगी।

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से महिला एवं पुरुष मतदाता को अलग-अलग टोकन दिए जाएंगे।उनके लिए मतदान केंद्रों में बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।इससे लोग लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकेंगे। झरिया विधानसभा क्षेत्र में बूथ ऐप के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।इसके लिए अतिरिक्त स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।मतदाताओं को फोटोयुक्त पर्ची मिलेगी।जिसमें क्यूआर कोड होगा।क्यूआर कोड को स्कैन कर उन्हें टोकन दिया जाएगा।उपायुक्त ने झरिया विधानसभा के सभी वोटरों से फोटोयुक्त वोटर स्लिप लेकर मतदान केंद्रों पर आने की अपील की है।

उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 23 महिला मतदान केंद्र, 100 से अधिक आदर्श मतदान केंद्र 819 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 145 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए जिले में गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, तथा असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की टीम ने एक करोड़ 9 लाख 33 हजार की राशि नगद जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया की अधिक से अधिक लोगों को बैलेट कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए वोटर एक्सपीरियंस जोन के द्वारा 2 लाख 34हजार 4सौ 65 लोगों ने मॉक पोल किया है।इसके लिए 115 लोगों की टीम का गठन किया गया था।जो विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मॉक पोल करा कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया से रूबरू कराया गया है।


जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कक4 शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी व्यवस्था की गई है
उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। 4083 लोगों पर कार्रवाई की गई है। 1276 लोगों से बॉन्ड पेपर भरवाया गया है।76 के विरूद्ध क्राइम कंट्रोल(सीसीए) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए है।

एसएसपी ने बताया कि फिलहाल 19 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 200 अन्य लोग जिन्होंने अपना हथियार जमा नहीं कराया है। उनका आर्म्स लाइसेंस भी निरस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। तीन शस्त्र स्वस्थ एवं छह गोली को बरामद किया गया है।अवैध शराब को लेकर 14 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा 25 लोगों को जेल भेजा गया है।एसएसपी ने कहा कि आदर्श आचारसंहिता उल्लंघन के 9 मामले दर्ज किए गए हैं।जिसमें सिंदरी में चार धनबाद एवं बाघमारा में दो दो एवं झरिया में एक मामला दर्ज किया गया है।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार सघन जांच चला रही है।ऐसे क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.