ETV Bharat / state

धनबाद में तालाबों पर अतिक्रमण की आई सुध, एडीएम ने मांगा ब्योरा

धनबाद में तालाबों पर अतिक्रमण की आखिरकार जिला प्रशासन को सुध आ गई. ईटीवी भारत के इस ओर ध्यान खींचने पर एडीएम ने अंचलाधिकारियों से तालाबों का ब्योरा मांगा है.

adm-sought-details-of-encroachment-on-ponds-in-dhanbad
धनबाद में तालाबों पर अतिक्रमण
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:16 AM IST

धनबादः धनबाद में तालाबों पर अतिक्रमण की आखिरकार जिला प्रशासन को सुध आ गई. ईटीवी भारत की ओर से जिले में तालाबों पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अब एडीएम कुमार ताराचंद ने मामले का संज्ञान लिया है. एडीएम ने जिले के सभी अंचलाधिकारी से तालाबों पर अतिक्रमण का ब्योरा मांगा है. एडीएम ने रिपोर्ट में तालाब के सीमांकन, अवैध कब्जे और वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगा है. जिला प्रशासन के इस कदम से भूमाफिया और बिल्डर में हड़कंप मचा है. साथ ही धनबाद में भूजल स्तर में वृद्धि के लिए कदम उठाए जाने की संभावना जगी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प, पांच जिलों में zycov-d vaccine लगाने की तैयारी

बता दें कि धनबाद में सरकारी तालाबों को जल्द अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की योजना तैयार की जाने लगी है. जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी अंचलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के तालाबों को सूचीबद्ध करने, तालाबों का सीमांकन कराने और उसकी रिपोर्ट एक महीने के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.



धनबाद शहर के तालाब

धनबाद शहर की बात करें तो हीरापुर, पॉलीटेक्निक रोड, तेतुलतल्ला, बरमसिया में कई तालाब हैं, जिन पर अतिक्रमण है. भूमाफिया और बिल्डर भी इन तालाबों का वजूद मिटाने पर जुटे हैं. धनबाद के पॉलीटेक्निक रोड पर स्थित पम्पू तालाब के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है. इधर, जिले के अधिकारियों को यहां कितने सरकारी और गैर सरकारी तालाब हैं इसकी जानकारी ही नहीं है. बताया जाता है कि जिले में छोटे-बड़े 1200 से अधिक तालाब हैं.



तालाब अतिक्रमण मुक्त कराएं

स्थानीय प्रद्युम्न चौबे का कहना है कि तालाब, नदी, झील जल संरक्षण के लिए जरूरी हैं, लेकिन जल स्रोतों का अस्तित्व खतरे में डालने से दिन ब दिन कोयलांचल जल संकट से रूबरू हो रहा है. इस समस्या से निजात पाने के लिए तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए.

धनबादः धनबाद में तालाबों पर अतिक्रमण की आखिरकार जिला प्रशासन को सुध आ गई. ईटीवी भारत की ओर से जिले में तालाबों पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अब एडीएम कुमार ताराचंद ने मामले का संज्ञान लिया है. एडीएम ने जिले के सभी अंचलाधिकारी से तालाबों पर अतिक्रमण का ब्योरा मांगा है. एडीएम ने रिपोर्ट में तालाब के सीमांकन, अवैध कब्जे और वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगा है. जिला प्रशासन के इस कदम से भूमाफिया और बिल्डर में हड़कंप मचा है. साथ ही धनबाद में भूजल स्तर में वृद्धि के लिए कदम उठाए जाने की संभावना जगी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प, पांच जिलों में zycov-d vaccine लगाने की तैयारी

बता दें कि धनबाद में सरकारी तालाबों को जल्द अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की योजना तैयार की जाने लगी है. जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी अंचलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के तालाबों को सूचीबद्ध करने, तालाबों का सीमांकन कराने और उसकी रिपोर्ट एक महीने के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.



धनबाद शहर के तालाब

धनबाद शहर की बात करें तो हीरापुर, पॉलीटेक्निक रोड, तेतुलतल्ला, बरमसिया में कई तालाब हैं, जिन पर अतिक्रमण है. भूमाफिया और बिल्डर भी इन तालाबों का वजूद मिटाने पर जुटे हैं. धनबाद के पॉलीटेक्निक रोड पर स्थित पम्पू तालाब के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है. इधर, जिले के अधिकारियों को यहां कितने सरकारी और गैर सरकारी तालाब हैं इसकी जानकारी ही नहीं है. बताया जाता है कि जिले में छोटे-बड़े 1200 से अधिक तालाब हैं.



तालाब अतिक्रमण मुक्त कराएं

स्थानीय प्रद्युम्न चौबे का कहना है कि तालाब, नदी, झील जल संरक्षण के लिए जरूरी हैं, लेकिन जल स्रोतों का अस्तित्व खतरे में डालने से दिन ब दिन कोयलांचल जल संकट से रूबरू हो रहा है. इस समस्या से निजात पाने के लिए तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.