ETV Bharat / state

अब मेडल पर निशाना...शूटर कोनिका लायक को सोनू सूद ने भेजी जर्मन राइफल, सपनों को लगेंगे पंख

नेशनल शूटर कोनिका लायक के सपनों को अब पंख लगेंगे. एक्टर सोनू सूद ने कोनिका को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है. राइफल नहीं होने के कारण कोनिका दोस्तों से उधार मांगकर प्रैक्टिस करती थी. इस बात की जानकारी मिलते ही सोनू सूद कोनिका की मदद के लिए आगे आए और जर्मनी से मंगाकर राइफल दी.

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 7:17 PM IST

सोनू सूद
सोनू सूद

धनबाद: फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद अपने असल जीवन में कई लोगों के मसीहा बन चुके हैं. इसी कड़ी में सोनू सूद ने धनबाद की राष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है. खुद की राइफल न होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था.

दोस्तों से राइफल मांगकर करती थी प्रैक्टिस

धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके. अपने दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. इसके बाद कई समाजसेवी संगठन कोनिका की मदद के लिए आगे आए लेकिन यह मदद नाकाफी साबित हुई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: कोनिका लायक से अभिनेता सोनू सूद ने कहा- 'मैं रायफल दे रहा हूं, आप मेडल दीजिए'

सोनू सूद ने की मदद

जब सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली कि एक होनहार खिलाड़ी राइफल की वजह से अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रही है तब उन्होंने कोनिका को राइफल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई. 10 मार्च को सोनू सूद ने ट्वीट कर कोनिका को राइफल देने का वादा किया था. यह राइफल जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई.

कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उसके पास पहुंच गई. कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस करेगी और देश के लिए मेडल जीतेगी.

ओलंपिक में मेडल जीतना है कोनिका का सपना

कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेल मंत्री अमर बाउरी से लेकर स्थानीय सांसद से मिलकर गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की. टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों को की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी. कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं. 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे. कोनिका भारतीय टीम की तरफ से ओलंपिक में मेडल जीकर देश का नाम रोशन करना चाहती है.

संकल्प संस्था के सदस्य विवेक गुप्ता ने सोनू सूद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोनिका की मदद के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आया. संस्था के सदस्य हमेशा मोनिका के लिए खड़े रहेंगे. पूर्व में भी संकल्प संस्था द्वारा मोनिका को मदद पहुंचाई गई थी.

धनबाद: फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद अपने असल जीवन में कई लोगों के मसीहा बन चुके हैं. इसी कड़ी में सोनू सूद ने धनबाद की राष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है. खुद की राइफल न होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था.

दोस्तों से राइफल मांगकर करती थी प्रैक्टिस

धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके. अपने दोस्तों से मांगकर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. इसके बाद कई समाजसेवी संगठन कोनिका की मदद के लिए आगे आए लेकिन यह मदद नाकाफी साबित हुई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: कोनिका लायक से अभिनेता सोनू सूद ने कहा- 'मैं रायफल दे रहा हूं, आप मेडल दीजिए'

सोनू सूद ने की मदद

जब सोनू सूद को इस बात की जानकारी मिली कि एक होनहार खिलाड़ी राइफल की वजह से अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रही है तब उन्होंने कोनिका को राइफल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई. 10 मार्च को सोनू सूद ने ट्वीट कर कोनिका को राइफल देने का वादा किया था. यह राइफल जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई.

कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उसके पास पहुंच गई. कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस करेगी और देश के लिए मेडल जीतेगी.

ओलंपिक में मेडल जीतना है कोनिका का सपना

कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेल मंत्री अमर बाउरी से लेकर स्थानीय सांसद से मिलकर गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की. टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों को की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी. कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं. 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाए थे. कोनिका भारतीय टीम की तरफ से ओलंपिक में मेडल जीकर देश का नाम रोशन करना चाहती है.

संकल्प संस्था के सदस्य विवेक गुप्ता ने सोनू सूद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोनिका की मदद के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आया. संस्था के सदस्य हमेशा मोनिका के लिए खड़े रहेंगे. पूर्व में भी संकल्प संस्था द्वारा मोनिका को मदद पहुंचाई गई थी.

Last Updated : Jun 26, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.