धनबाद: जिले में कोविड-19 अस्पताल में शराब पीते हुए एक युवक का फोटो वायरल हो गया था, जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया. मामले पर डीसी उमाशंकर के आदेश के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने मामले की अस्पताल पहुंचकर जांच की, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अस्पताल में सीन को रिक्रिएट करते हुए एसडीएम ने मामले कि जांच की. जांच के दौरान वायरल तश्वीर में सत्यता पाई गई है. एसडीएम ने बताया कि जांच में सत्यता पाते हुए आरोपी संटू गुप्ता और उसके दोस्त छोटू गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है, सरकारी कार्य में बाधा और आईटी एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी, डॉक्टर, स्टाफ समेत अस्पताल प्रबंधन को शो-कॉज किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः कोविड अस्पताल में शराब पीते आरोपी की फोटो वायरल, CM ने लिया संज्ञान
कोविड-19 अस्पताल में हथकड़ी लगे एक युवक की शराब पीते फोटो वायरल हुआ था. यह तश्वीर संटू गुप्ता की थी. कतरास क्षेत्र में राजन गुप्ता पर हमले का संटू गुप्ता आरोपी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोरोना जांच कराई है. जांच के दौरान संटू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोविड-19 अस्पताल भेज दिया था.