धनबादः जिले में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सदर थाने की पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विजय के खिलाफ दो लोगों ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
सदर थाने में पहली प्राथमिकी चिरागोड़ा के रहने वाले अशोक कुमार कुमार साव ने विनोद नगर के रहने वाले आरोपी विजय कुमार साव के खिलाफ दी गई शिकायत में बताया था कि दामोदरपुर मौजा की 3 कट्ठा जमीन के एवज में उसने उनसे 1 लाख 80 हजार रुपये लिए थे. बाद में जांच में मालूम चला कि वह जमीन किसी और के नाम है. पहले तो वह रुपये लौटाने में टालमटोल करता रहा, लेकिन दबाव बनाने पर विजय ने एक चेक दिया, लेकिन यह चेक भी बाउंस हो गया.
यह भी पढ़ेंः पत्थलगड़ी आंदोलन की मास्टरमाइंड बबीता कच्छप गिरफ्तार, दो अन्य नक्सली भी धराए
आरोपी के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी विनोद नगर की रहने वाली सीता बर्णवाल ने दर्ज कराई थी. इसमें सीता ने आरोप लगाया है कि विनोद नगर के विजय कुमार साव ने अपने पिता मुंशी साव और भाई अजय साव तथा टुंडी के नवटोल निवासी दिनेश मोदक के साथ मिलकर जमीन के नाम पर उनसे 9 लाख रुपये की ठगी की है.
आरोप है कि इन सब ने दामोदरपुर में 10 कट्ठा जमीन दिखाई थी और 4 लाख लेकर रजिस्ट्री करने की बात कही थी. दिनेश मोदक और मुंशी साव ने उनसे एक-एक लाख के चेक भी लिए थे. 26 जून को विजय साव ने 3 लाख लिए और बताया कि वह जल्दी रजिस्ट्री कर देगा, लेकिन बाद में वह रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करने लगा रुपये मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा.